28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज में कलश लेकर घर-घर घूमीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया, मांगी मिट्टी

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा के दिग्गज नेता उदयभान करवरिया की पत्नी पूर्व विधायक नीलम करवरिया हाथ में कलश लेकर घर-घर पहुंचीं और लोगों से मिट्टी मांगी।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रयागराज में कलश लेकर घर-घर  घूमीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया, मांगी मिट्टी

प्रयागराज में कलश लेकर मिट्टी इकट्ठा करतीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया

प्रयागराज। भाजपा की ओर से आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रयागराज में पूर्व विधायक नीलम करवरिया ने लोगों के घर से कलश में मिट्टी ली। साथ ही शहीद जवानों को याद किया। उन्होंने कहा कि इसी मिट्टी से शहीदों के नाम पर पौधे रोपे जाएंगे। उनके अभिमान और गौरव की गाथा गांव और शहरों में पहुंचाई जाएगी। आज देश एकता और अखंडता के लिए काम कर रहा है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की पत्नी नीलम करवरिया भी मेजा से विधायक रह चुकी हैं। उनके इस यात्रा में शामिल होने के बाद समर्थकों में खुशी छा गई। भाजपा के इस अभियान को वह काफी लोकप्रिय बना रही हैं। यही वजह है कि शहर दक्षिणी में निकली यात्रा का लोगों ने खूब स्वागत किया। साथ ही उनके साथ सैकड़ों लोगों ने पैदल यात्रा की।

इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र में नीलम करवरिया की साफ छवि और मददगार व्यक्तित्व होने के कारण लोग उन्हें सांसद बनाने की मांग कर रहे हैं। कई समर्थक और कार्यकर्ताओं की मांग है कि इस बार किसी पुराने नेता को टिकट दिया जाए। इस मांग में नीलम करवरिया का नाम भी सामने आ रहा है। वह भाजपा के मूल कार्यकर्ता और नेता परिवार से आती हैं। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए काम भी किया है। यही वजह है कि लोग इसबार उनके नाम को आगे बढ़ा रहे हैं।

प्रयागराज में नीलम करवरिया के साथ मौजूद भाजपाई IMAGE CREDIT:

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग