28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी संग भागकर प्रयागराज पहुंची थी रामपुर की युवती, पुलिस के साथ भाई को देखा तो काट ली नस

रामपुर जिले की एक युवती अपने प्रेमी संग भागकर प्रयागराज के एक होटल में रुकी थी। इस दौरान उसने अपनी कलाई की नस काट ली।

less than 1 minute read
Google source verification
ps_kotwali.jpg

प्रयागराज। कोतवाली के एक होटल में प्रेमी संग रुकी रामपुर की युवती ने भाई संग पुलिस को देखते ही अपनी कलाई की नस काट ली। उसको लेने के लिए भाई स्थानीय पुलिस संग आया था। घायल अवस्था में युवती को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद रामपुर पुलिस युवती व उसके प्रेमी को लेकर रवाना हो गई।

गांव के ही युवक से युवती करती है प्रेम
रामपुर जिले के गांव की निवासी 20 वर्षीय युवती पड़ोस के ही एक युवक से प्रेम करती है। युवती का भाई ग्राम प्रधान है। तीन दिन पहले दोनों घरवालों को बिना बताए भाग निकले । वह प्रयागराज आकर निरंजन टॉकीज के पास स्थित एक होटल में ठहरे। उधर, खोजबीन में जुटे घरवालो ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो रामपुर पुलिस तलाश में जुट गई।

सर्विलांस की मदद से प्रयागराज पहुंची पुलिस
सर्विलांस के जरिये रामपुर पुलिस को युवती के प्रयागराज में होने की बात पता चली। इसपर वहां की एक टीम कोतवाली पहुंची और फिर कोतवाली की फोर्स संग निरंजन टॉकीज के पास स्थित होटल में दबिश दी। पुलिस के साथ युवती का भाई भी था। युवती ने पुलिस व भाई को देखते ही चूड़ी तोड़ते हुए कलाई की नस काट ली।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग