
Gyanpur MLA Vijay Mishra
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ दर्ज 71 आपराधिक मामलों की डिटेल मांगी है। भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्रा की ओर से कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 7 जनवरी तय की है। इसी दिन अदालत में विधायक का आपराधिक ब्यौरा पेश करने का निर्देश भी दिया है। साथ ही कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि इस दौरान अगर याची चाहे तो राज्य सरकार की ओर से दाखिल जवाबी हलफनामे का जवाब भी दाखिल कर सकता है।
राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता एमसी चतुर्वेदी ने कोर्ट को बताया है कि याची विजय मिश्रा के खिलाफ 71 आपराधिक मामले चल रहे हैं। जवाब में याची पक्ष के अधिवक्ताओं ने कहा कि याची ने जमानत के लिए दिए गए हलफनामे में सभी केसों की जानकारी दी है। हाईकोर्ट ने अगली तारीख पर राज्य सरकार को सभी मुकदमों की स्थिति की जानकारी देने का निर्देश दिया है। जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने जमीन व मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। और भदोही में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
Published on:
05 Dec 2020 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
