28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में सीबीआई की तरफ से HC में बहस जारी, अब 22 अगस्त को है सुनवाई

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि पिछले साल 20 सितंबर की शाम अल्लापुर स्थित श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के अतिथि कक्ष में मृत मिले थे। उनका शव पंखे में रस्सी के फंदे से लटका मिला था। सेवादारों ने धक्का देकर दरवाजा खोलने के बाद रस्सी काटकर उनका शरीर फंदे से उतारा था।

2 min read
Google source verification
महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में सीबीआई की तरह से HC में बहस जारी, अब 22 अगस्त को है सुनवाई

महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में सीबीआई की तरह से HC में बहस जारी, अब 22 अगस्त को है सुनवाई

प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की खुदकुशी मामले में आरोपी शिष्य आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सीबीआई की तरफ से बहस जारी है। समय की कमी होने की वजह से इलाहाबाद हाईकोर्ट अब अगली सुनवाई 22 अगस्त कोस सुनवाई की तिथि निर्धारित की है। मामले में जमानत अर्जी की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह कर रहे हैं।

सीबीआई ने पेश की दलील

सीबीआई की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश ने दलील पेश करते हुए कोर्ट को बताया कि चार्जशीट दाखिल हो गई है। कोर्ट ने उस पर संज्ञान ले लिया है। याची पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है।

जेल में बंद है तीनों अभियुक्त

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि पिछले साल 20 सितंबर की शाम अल्लापुर स्थित श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के अतिथि कक्ष में मृत मिले थे। उनका शव पंखे में रस्सी के फंदे से लटका मिला था। सेवादारों ने धक्का देकर दरवाजा खोलने के बाद रस्सी काटकर उनका शरीर फंदे से उतारा था।

मौके पर मिला था सुसाइड नोट

उस समय तत्कालीन आईजी केपी सिंह और सम्बन्धित थाने की पुलिस को कमरे में कई पन्ने का सुसाइड नोट मिला था जिसमें नरेंद्र गिरि ने अपनी मौत के लिए पुराने शिष्य आनंद गिरि, मंदिर के पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी तथा उसके बेटे संदीप तिवारी को दोषी ठहराया था। आत्महत्या करने के लिए आनंद द्वारा तैयार किसी वीडियो का जिक्र किया था। इसके बाद से आनंद गिरि समेत तीनों आरोपी जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें: पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में केस वापसी पर बाघंबरी मठ में मचा घमासान, समझने की कोशिश में जुटे अखाड़ा परिषद अध्यक्ष

केस वापसी के लिए छिड़ा है विवाद

इन दिनों बाघम्बरी गद्दी में अमर गिरि और पवन महराज महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में एफआईआर वापस लेने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। तभी से बाघम्बरी मठ के संतों में हड़कंप मचा है।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग