
ऐसा क्या है बाहुबली अतीक अहमद की इस होली वाली तस्वीर में की मच गया बवाल, अहमदाबाद जेल में बंद है माफिया
प्रयागराज: होली का त्योहार हर किसी के लिए खास होता है। इस दिन हर कोई रंग-गुलाल लगाकर होली उत्सव को मनाता है। लेकिन जेल में बंद कैदियों के लिए होली का त्योहार खास होता है। बंद कैदी भी बड़े ही धूमधाम से होली खेलते हैं। इन दिनों अहमदाबाद साबरमती जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद की होली खेलते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई हैं। इस तस्वीर में बाहुबली माफिया अतीक अहमद कुर्सी में बैठें है और रंग-गुलाब लगाकर होली मिल रहे हैं। वायरल तस्वीर में वह पूरे देशी अंदाज में सिर पर सफेद गमछा बांधे, हवाई चप्पल पहने और लोगों के साथ बैठे हैं।
चार साल से बंद है बाहुबली जेल में
बाहुबली अतीक अहमद लगभग चार सालों से जेल में बंद माफिया किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहते हैं। सरकार के बुलडोजर की वजह स्व कभी हिट लिस्ट में आ जाते हैं तो कभी कोई कारनामा बाहुबली कर बैठते हैं। इस बार बाहुबली की तस्वीर जेल के अंदर बाहर वायरल हो गई है। होली के दूसरे दिन सोमवार को अब बाहुबली की तस्वीर होली के अंदाज में वायरल हो लोगों में खलबली मचा दी है। दो तस्वीर है लेकिन एक तस्वीर में अतीक सिर पर सफेद रंग का गमछा बांधकर कुर्सी पर बैठा है और दूसरी तस्वीम वह कुछ लोगों के साथ बैठा है।
तस्वीर में लिखा है साबरमती सेंट्रल जेल
बाहुबली अतीक अहमद की इस तस्वीर की सत्यता पत्रिका उत्तर प्रदेश नहीं करता है, लेकिन होली मिलन की यह तस्वीर कैप्शन के साथ वायरल हुई है। तस्वीर के साथ यह लिखा गया है कि पूर्व विधायक और पूर्व सांसद अतीक अहमद गंगा-यमुनी तहजीब में होली मनाई। वायरल हुई इस तस्वीर में बीच में टेबल रखा है और इस टेबल में खाने के लिए गुझिया और पापड़ भी रखा है। सोशल मीडिया पर वायरल यह तस्वीर लोगों के लिए चर्चा का विषय बना है।
Published on:
22 Mar 2022 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
