
घर के बाहर हरियाली
प्रयागराज में अब अगर आपको घर के सामने या आसपास हरियाली चाहिए या आप पौधे लगाना चाहते है।तो अब कहीं भी आप को जाने की जरूरत नहीं है। बस आप को ट्रोल फ्री नंबर 1920 पर काल करना होगा। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड और वन विभाग के प्रतिनिधि आएंगे आप के घर आयेंगे और उचित जगह पर पौधरोपण कर देंगे। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड पीपल, पाकड़, इमली, अमलतास कुसुम, कचनार के पौधे को रोपने के साथ इनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाएगा। पौधों की देखभाल में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मदद करेंगे। शहर को हराभरा बनाने के लिए प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने वन विभाग के साथ समझौता किया है। इस योजना के तहत पांच हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य है।
प्रयागराज शहर को हराभरा बनाने के लिए पहली बार शहरवासियों को शामिल किया जा रहा है। शहरवासी ही बताएं कहां पौधरोपण होगा। पहले की तरह मनमानी तरीके से पौधोरोपण नहीं होगा। शहर को हराभरा बनाने पर तीन करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। मिशन मैनेजर ने कहा कि शहरवासियों ने साथ दिया तो शहर पांच साल में हराभरा हो जाएगा।
Published on:
31 May 2023 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
