प्रयागराज

Weather Update: 24 घंटे में ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी , IMD का अतिभारी बारिश का अलर्ट

Weather Update: उत्तर प्रदेश में फिर एक बार मानसून मेहरबान हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। इस बीच यूपी को दो हिस्सों में बांटकर बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

less than 1 minute read

उत्तर प्रदेश में बीते करीब एक सप्ताह से बारिश और बूंदाबांदी से मौसम सुहाना बना हुआ है। जबकि कहीं तेज धूप से लोग बेहाल हैं। अब मौसम विभाग ने 25 जुलाई से यूपी में फिर बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग लखनऊ के अनुसार, सोमवार 25 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने आज कई जिलों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी है। पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कई जगह बारिश होते देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही बागपत, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, पीलीभीत, अमरोहा और गाजियाबाद समेत कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट
इसके साथ ही बिजनौर, मुरादाबाद,रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर,पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर,बहराइच, श्रावस्ती,गोंडा और बलरामपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।

Published on:
25 Jul 2023 06:44 am
Also Read
View All

अगली खबर