20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ 2025: 2200 मीटर लंबे रोप_वे के माध्यम से श्रद्धालु करेंगे कुंभ का दीदार

महाकुंभ 2025 को देखते हुए प्रयाग आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक संगम का विहंगम नजारा रोप-वे से देखेंगे। शंकर विमान मंडपम से त्रिवेणी पुष्प तक संगम क्षेत्र में रोप-वे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा। संगम क्षेत्र में 2200 मीटर रोप-वे लंबाई रहेगी। इसके लिए 251.05 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
ropway.jpg

प्रयागराज:महाकुंभ में तीर्थराज प्रयाग आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक संगम का विहंगम नजारा रोप-वे से देखेंगे। शंकर विमान मंडपम से त्रिवेणी पुष्प तक संगम क्षेत्र में रोप-वे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

महाकुम्भ को देखते हुए जल्द ही निर्माण कार्य को पूरा किया जायेगा

टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा। संगम क्षेत्र में 2200 मीटर रोप-वे लंबाई रहेगी। इसके लिए 251.05 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। 18 माह में रोप-वे का निर्माण पूरा किया जाएगा। शंकर विमान मंडपम से पहले रोप-वे का निर्माण किया जाना था, लेकिन किला नजदीक होने के चलते तीन माह पहले स्थान परिवर्तन की चर्चा होने लगी थी।

एनएचएलएमएल एजेंसी ने जारी किया टेंड

लेकिन अब पहले से निर्धारित स्थान पर रोप-वे का निर्माण किया जाएगा। निर्माण करने वाली एजेंसी नेशनल हाईवेज लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड एनएचएलएमएल के की ओर से टेंडर निकाल दिया गया है।

आइए जानते है इस परियोजना को लेकर पीडीए के चीफ इंजीनियर का क्या कहना है

संगम क्षेत्र में बनने वाले रोप-वे की दूरी 2200 मीटर होगी। पांच से सात मिनट में शंकर विमान मंडपम से त्रिवेणी पुष्प तक का सफर पूरा किया जा सकेगा। पीडीए के चीफ इंजीनियर नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि सितंबर तक निर्माण कराने का प्रयास होगा। रोप-वे का मुख्य स्टेशन परेड मैदान की ओर होगा।