26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामचरितमानस पर मनोज तिवारी ने कहा, राक्षस हर युग में होते हैं, पत्रिका रिपोर्टर ने पूछा क्या स्वामी प्रसाद राक्षस हैं तो…

रामचरितमानस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने का बयान आया है। प्रयागराज के मेजा में पत्रिका को दिए इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने स्वामी प्रसाद को लेकर बड़ी बात कही।

less than 1 minute read
Google source verification
ramcharitmanash.jpg

मनोज तिवारी पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद हैं। मंगलवार को प्रयागराज से 50 किलोमीटर दूर मेजा तहसील पहुंचे थे। मेजा में मां शीतला महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान पत्रिका को दिए इंटरव्यू में सांसद मनोज तिवारी ने इशारों ही इशारों में स्वामी प्रसाद मौर्य को राक्षस बता दिया। नीचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के इंटरव्यू का वी‌डियो है। आप देख सकते हैं।

मां शीतला से दिनेश लाल यादव को संसद भेजने के लिए प्रार्थना की थी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैं पिछली बार आया था तो दिनेश लाल यादव को संसद भेजने के लिए मां शीतला से प्रार्थना किया था। मां शीतला ने दिनेश लाल यादव को संसद भेज दिया है। ये चमत्कार नहीं तो क्या है।

इसके बाद मनोज तिवारी पर से सवाल पूछा कि रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य जो बयानबाजी कर रहे हैं। उस पर आप क्या कहना चाहते हैं। इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि हर युग में राक्षस होते हैं।

"कभा रावण राक्षस था तो कभी कंस राक्षस था"
इसके बाद पत्रिका के रिपोर्टर ने पूछा इसके मतलब कलयुग के राक्षस स्वामी प्रसाद मौर्य? तो मनोज तिवारी ने कहा कि भाई हम तो कुछ कह ही नहीं रहे हैं। राक्षस का कर्म होता है। कभी रावण राक्षस था, कभी कंस राक्षस था, कभी खरदूषण राक्षस था और कभी कुंभकरण राक्षस थे।

अब इस युग में भी हमको कई राक्षस दिख रहे हैं। राक्षस हमेशा साधु-संतों का टार्गेट करते हैं। राक्षस हमेश यज्ञ व‌िध्वंस करते हैं तो वही करने वाले कर रहे हैं। इसके बावजूद भी प्रभु श्रीराम की कृपा चल रही है। पूरा देश रामराज्य की तरफ बढ़ रहा है।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग