
Prayagraj News: मध्य प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई तमाम बड़े नेता मध्य प्रदेश में प्रचार करने जाने से पहले प्रयागराज आए। यूपी से सटे एमपी के जिलों में रैली के दौरान पार्टी के तमाम बड़े नेताओं को लेना पड़ रहा प्रयागराज एयरपोर्ट का सहारा अभी कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगभग 30 मिनट तक प्रयागराज एयरपोर्ट पर रुके थे और वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी एमपी में प्रचार करने के दौरान प्रयागराज आए थे।
आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयागराज एयरपोर्ट का लेंगी सहारा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सभा को संबोधित करने के लिए जाएगी सूत्रो के मुताबिक जानकारी मिली कि दिल्ली से विशेष विमान द्वारा प्रियंका गांधी का बमरौली एयरपोर्ट पर सुबह 10:00 बजे आगमन होगा यहां से वह हेलीकॉप्टर द्वारा चित्रकूट पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगी।
इसके बाद दोपहर 12:30 बजे रीवा स्थित एसएएफ मैदान में दूसरी सभा को संबोधित कर दोपहर 2:00 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएंगी यहां विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। प्रियंका गांधी के प्रयागराज आने से कांग्रेसियों में उत्साह है वह अपनी नेता का स्वागत करने के लिए प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे।
Published on:
09 Nov 2023 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
