26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pratapgarh News: शादीशुदा मौलाना मदरसे की छात्रा से कर लिया निकाह, बच्चों को लेकर बेगम थाने पहुुंची

Pratapgarh News: मौलाना को मदरसे की छात्रा से प्यार हो गया। उसने छात्रा से निकाह करके भगा ले गया। मौलाना पहले से शादीशुदा है। उसकी बेगम बच्चे को लेकर थाने पहुंच गई।

2 min read
Google source verification
maulana_1.jpg

Pratapgarh News: मौलाना झारखंड के गढ़वा का रहने वाला है। जुनैद आलम प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना इलाके के वाजिदपुर की एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाता था। मौलाना छात्रा के झांसा देकर निकाह कर लिया। इसके बाद छात्रा के साथ फरार हो गया। मौलाना पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्चे हैं। ASP यानी अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मदरसे के पूर्व मौलाना जुनैद आलम जो झारखंड के गढ़वा का रहनेवाला है, उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिााया गया है। आरोपी की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया गया है, पुलिस जल्द ही आरोपी और छात्रा की तलाश कर लेगी।


पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने बहाने से अंबेडकर में किराए का कमरा उसे दिला दिया। उसे वहीं छोड़कर चला गया। तब उसके पति ने उससे कहा था कि वह अपने खेत को बेचकर एक बोलेरो खरीदेगा। उसे लखनऊ में चलाएगा। पत्नी का कहना है कि पति आज तक वापस नहीं लौटा। पता चला है कि अब वह 16 साल की नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया है।


पीड़ित पत्नी ने लगाए आरोप
पीड़ित पत्नी का नाम नुरूल निशा है। वह अपने बच्चे के साथ आसपुर देवसरा थाना शिकायत लेकर पहुंची थी। पुलिस अफसरों से पति को वापस पाने की फरियाद लगा रही थी। नुरूल निशा ने बताया कि वह जहां पर रह रही है, उस घर का किराया देने का भी पैसा नहीं है। पति से चार बच्चे हुए थे, जिसमें से दो की असमय मौत हो चुकी है। अब दो बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी उठाना भी उसके लिए मुश्किल साबित हो रहा है।


पुलिस ने दर्ज किया केस
वहीं, आरोपी मौलाना के निकाह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद इसी महीने यानि 17 सितंबर को आसपुर देवसरा इलाके की रहने वाली पीड़ित मां ने अपनी नाबालिग बेटी के गायब होने का केस स्थानीय थाने में दर्ज कराया है। नाबालिग लड़की की मां का आरोप है कि जिस मदरसे में मौलाना पढ़ाता था, वहीं पर उसकी बेटी भी पढ़ाई करती थी, जिसे बहला फुसलाकर मौलाना ने चुपके से निकाह कर लिया और उसे लेकर फरार हो गया।


पुलिस घटना की जांच में जुटी
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पीड़ित पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मदरसे के पूर्व मौलाना जुनैद आलम जो झारखंड के गढ़वा का रहनेवाला है, उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया गया है, पुलिस जल्द ही आरोपी और छात्रा की तलाश कर लेगी।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग