20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 15 करोड़ रुपए की 100 कार्यो का किया शिलान्यास

विधानसभा चुनाव नजदीक है और भाजपा का लोकार्पण कार्यक्रम जारी है। मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री और मंत्री अब अपने-अपने क्षेत्रों में शिलान्यास करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शहर पश्चिमी अब विकास के पहचान के रूप में गिनती होने लगी। इसी क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 15 करोड़ की 100 कार्यों का शिलान्यास किया। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि विकास खंड भगवतपुर प्रशासनिक भवन सहित सौ विकास कार्यों की लोकार्पण व शिलान्यास जनता को...

2 min read
Google source verification
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 15 करोड़ रुपए की 100 कार्यो का  किया शिलान्यास

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 15 करोड़ रुपए की 100 कार्यो का किया शिलान्यास

प्रयागराज: विधानसभा चुनाव नजदीक है और भाजपा का लोकार्पण कार्यक्रम जारी है। मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री और मंत्री अब अपने-अपने क्षेत्रों में शिलान्यास करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शहर पश्चिमी अब विकास के पहचान के रूप में गिनती होने लगी। इसी क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 15 करोड़ की 100 कार्यों का शिलान्यास किया। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि विकास खंड भगवतपुर प्रशासनिक भवन सहित सौ विकास कार्यों की लोकार्पण व शिलान्यास जनता को समर्पित करता हूँ।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में कोरोना का कहर जारी, बिजली विभाग के मुख्य अभियंता समेत 118 नए केस, शहर में बढ़ी पाबंदी

कहलाएगा आदर्श विधानसभा

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा इंद्र भगवान आज ब्लॉक प्रशासनिक कक्ष,आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग और त्वरित,रूबन,पूर्वांचल,विधायक निधि व लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत भगवतपुर में सब्जी मंडी बनने का आधारशिला भगवतपुर के क्षेत्रवासियों को समर्पित है। लगभग 15 करोड़ की लागत से लगभग 100 कार्यों शिलान्यास व लोकार्पण से जनता की जनाकांक्षाओं की समस्याओं का समाधान में विकास की पहचान बढ़ी है। अगले 5 वर्षों में शहर पश्चिमी का कोई भी गांव,शहर के मोहल्लें उत्तर प्रदेश की सबसे विकसित विधानसभा के रूप में आदर्श विधानसभा कहलाएगा। जहां पर जनाकांक्षाओं की मूलभूत सुविधाएं स्थापित होंगे।

यह भी पढ़ें: भोजन के लिए हुआ था साधुओं में विवाद, छह साल नागा साधु कटेगा जेल, जाने क्यों

भगवतपुर में सब्जी मंडी बनने से किसानों को अपनी फसल की उपज को सुगमता से बेचकर जीवन में बदलाव ला सकेगा। भगवतपुर के किसानों के जीवन मे क्रांति आएगी।भगवतपुर विकास खंड बनने से 56 गांव के लोगों को सरकार की योजनाओं से सीधा लाभांवित होंगे।उन्होंने कहा आईसीआईसीआई बैंक फाउंडेशन द्वारा असरावल खुर्द,बिसौना,पीपलगांव तीन स्कूलों का रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाई गई है जो पानी के जल स्तर को बनाए रखेगा और गर्मी के दिनों में भी पानी के संकट नहीं होंगे।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा शहर पश्चिमी में माफियाराज नहीं अब रामराज चलेगा।जहाँ पर जनाकांक्षाओं के अनुरूप विकास की गाथा बन रहा है।रिमझिम बारिश के बाबजूद शिलान्यास और लोकार्पण का पहिया नहीं रुका।65 शिलान्यास,25 लोकार्पण,3 आईसीआईसीआई फाउंडेशन रेन वाटर हार्वेस्टिंग,5 खादी विभाग तथा 2 पीडब्ल्यूडी है।विकास खण्ड भगवतपुर का प्रशासनिक भवन 5.50 करोड़ में बनकर तैयार हुआ है।