UP weather: मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार, अगले तीन घंटे मौसम के लिहाज से अति संवेदनशील हैं। इसी के साथ 22 और 23 जुलाई को अलर्ट भी जारी किया है।
UP weather: IMD ने अगले तीन घंटे का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 29 जिलों में मेघ गर्जना के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। इस दौरान प्रदेश में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
खराब मौसम को देखते हुए विभाग ने जौनपुर, गाजीपुर, अलीगढ़,फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी,मऊ, बलिया, देवरिया,कुशीनगर, महाराजगंज,सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज में मौसम विभाग ने तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
झमाझम बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के वैज्ञानिक के अनुसार, 22 जुलाई से मानसून दोबारा से एक्टिव होगा। इस दौरान उत्तर पद्रश के अधिकत्तर इलाकों में नॉनस्टॉप बारिश की संभावना है। 24 जुलाई को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है, जिसके कारण सप्ताहभर तूफानी बारिश हो सकती है।
इन जिलों में गिर सकती है बिजली
मौसम विभाग ने बाराबंकी, रायबरेली, हाथरस, कासगंज, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, लखनऊ, बुलंदशहर अलीगढ़, औरैया, बरेली, बिजनौर, हमीरपुर महोबा, झांसी, ललितपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, एटा, आगरा, मैनपुरी, इटावा, अंबेडकर गौतम बुद्ध नगर और इसके आसपास के इलाके में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।