27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश और मायावती के राज में बनी इमारत पाकल झपकते ही हुई ध्वस्त- नंद गोपाल नंदी

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती के समय में क़ानूनों की धज्जियाँ उड़ाकर खड़ी की गई भ्रष्टाचार की इमारत पलक झपकते ही ज़मींदोज़ हो गई। कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाला उत्तर प्रदेश है जहाँ कानून का शासन सर्वोपरि है। हनक और रसूख़ केवल कानून का है और किसी को उससे रत्ती भर खिलवाड़ की इजाज़त नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
अखिलेश और मायावती के राज में बनी इमारत पाकल झपकते ही हुई ध्वस्त- नंद गोपाल नंदी

अखिलेश और मायावती के राज में बनी इमारत पाकल झपकते ही हुई ध्वस्त- नंद गोपाल नंदी

प्रयागराज: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पूर्व मुख्यकर अखिलेश यादव और मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-बसपा के राज में मानक और नियमों को ताक पर रखकर चहेतों को लूट की छूट दी गई थी। सपा-बसपा की सरकारें भूमि आवंटन से लेकर मानचित्र स्वीकृति तक सभी में नियमों की घोर अनदेखी, भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर आँखें मूँदे रहीं। यही कारण था कि उच्चतम न्यायालय ने ट्विन टावर के धवस्तीकरण के आदेश दिए।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती के समय में क़ानूनों की धज्जियाँ उड़ाकर खड़ी की गई भ्रष्टाचार की इमारत पलक झपकते ही ज़मींदोज़ हो गई। कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाला उत्तर प्रदेश है जहाँ कानून का शासन सर्वोपरि है। हनक और रसूख़ केवल कानून का है और किसी को उससे रत्ती भर खिलवाड़ की इजाज़त नहीं है।

मंत्री नन्दी ने कोयंबटूर में सदगुरु का आशीर्वाद लिया

दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर निकले उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सोमवार को कोयम्बटूर स्थित ईशा फ़ाउण्डेशन में अध्यात्म एवं योग साधक पूज्य सदगुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं लोक कल्याण एवं पुण्य की कामना के साथ मंत्री नन्दी ने सदगुरु के सानिध्य में आध्यात्म चिंतन किया।

मंत्री नन्दी ने कहा कि भारतीय योग परम्परा विश्व शान्ति एवं मानव कल्याण का आधार स्तम्भ है। “वसुधैव कुटुम्बम” के उदघोष के साथ भारत ने सदैव अपने निस्सीम ज्ञान के प्रकाश से विश्व का पथ प्रदर्शन किया है। पूज्य सदगुरु जी उसी महान सनातन परम्परा के सशक्त वाहक हैं। उनके साथ बेहद आत्मीय क्षण बिताना और अध्यात्म चिन्तन की विस्तृत चर्चा अदभुत अनुभव रहा।