आप भी उन लोगों में से हैं, जो ट्रेन के समय से पहले ही स्‍टेशन पर जाकर अपने घरवालों- रिश्तेदारों को छोड़ने प्लेटफॉर्म पर खड़े हो जाते हैं, तो सावधान हो जाएं। क्‍योंकि ऐसा करने पर आपको तगड़ी पेनाल्टी भरनी पड़ सकती है।
भारतीय रेल ने लोगों की यात्रा को काफी आसान बना दिया है। वहीं उन्हें किसी भी तरह की समस्या से ना जूझना पड़े, इसके लिए कई नियम भी बनाए हैं। रेलवे के नियमों का पालन करना सभी यात्रियों की जिम्मेदारी है। लेकिन अगर आप इसका उल्लंघन करते हैं, तो जुर्माना भरना पड़ता है। ऐसे कई नियमों की जानकारी तो आपको होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेलवे ने एक ऐसा नियम बनाया है, जिसका भुगतान अगर न किया जाए, तो आप फंस सकते हैं। फिर भले ही आपके पास टिकट ही क्यों न हो। आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कौन सा नियम है।
बता दें कि अगर आप ट्रेन टिकट लेकर प्लेटफार्म पर किसी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, तो इसके लिए भी टाइम लिमिट तय की गई है कि आपको कितनी देर तक इंतजार करना है। हालांकि, यह समय रात और दिन की ट्रेन के लिए अलग-अलग है। लिहाजा, जब भी आपको ट्रेन से यात्रा करनी हो, तो इस नियम का पालन जरूर करना चाहिए। आइए जानते हैं रेलवे के इस कन्फ्यूज करने वाले नियम के बारे में।
प्लेटफॉर्म पर कितनी देर कर सकते हैं ट्रेन का इंतजार
अगर आपकी ट्रेन ऑन टाइम है, तो आप दो घंटे पहले प्लेटफॉर्म पर आ सकते हैं। वहीं ट्रेन अगर रात की है, तो आप 6 घंटे पहले पहुंचकर स्टेशन पर इंतजार कर सकते हैं। कोई फाइन नहीं लगेगा। लेकिन अगर आप 6 घंटे से पहले ही स्टेशन पर पहुंच गए हैं, तो टीटीई आपसे जुर्माना वसूल सकता है। बता दें कि अगर ट्रेन बहुत ज्यादा लेट है, तो टाइम लिमिट में बदलाव की संभावना है।
प्लेटफॉर्म टिकट जरूरी
किसी मजबूरी में आपको नियत टाइम से अधिक समय स्टेशन पर बिताना पड़ रहा है, तो आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेना होगा। इस टिकट के होने पर आप दिनभर प्लेटफॉर्म पर बिता सकते हैं। टीटीई भी आपसे पैसे नहीं वसूल पाएगा। लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते, तो आपको जबरन का नुकसान झेलना पड़ सकता है।
आखिर क्यों बनाया गया यह नियम
इस नियम को बनाने का मेन पर्पज प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की कम भीड़ इकट्ठा करना है। कई लोग टाइमपास करने के लिए स्टेशन पर आकर खड़े हो जाते हैं, तो कुछ लोग अपने करीबी को छोड़ने के बहाने से यहां घंटों बिताते हैं। जिससे स्टेशन पर भीड़-भाड़ हो जाती है। बता दें कि जो लोग रात की ट्रेन से उतरते हैं, वे अपनी सुरक्षा को देखते हुए रात प्लेटफॉर्म पर 6 घंटे बिता सकते हैं। इससे ज्यादा यहां रुकने की अनुमति उन्हें नहीं है।
वहीं अगर कोई यात्री लंबी दूरी की एक ट्रेन से उतरकर दूसरी ट्रेन का इंतजार कर रहा है, तो केवल दो घंटे तक प्लेटफॉर्म पर रुक सकता है।