प्रयागराज

महंत नरेंद्र गिरि केस: अमर गिरि के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 22 नवंबर को अगली सुनवाई

Mahant Narendra Giri Death Case: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में सेशन जज ने वादी मुकदमा और गवाह अमर गिरि के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।

2 min read

Mahant Narendra Giri Death Case: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में सेशन जज ने वादी मुकदमा और गवाह अमर गिरि के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। बता दें अमर गिरी पिछली कई सुनवाईयों से कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। बीते दिन हुई सुनवाई में भी जिला अदालत में अमर गिरि पेश नहीं हुआ। इसके बाद डीजीसी क्रिमिनल गुलाब चंद्र अग्रहरि ने कोर्ट से अमर गिरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए अर्जी दी थी।

इसके पहले भी अमर गिरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, जो सेशन जज संतोष राय जारी किया था। अब इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 22 नवंबर की तारीख तय कर दी गई है। अमर गिरि वादी मुकदमा हैं और उन्होंने ही पुलिस को खुदकुशी मामले की सूचना दी थी। लेकिन, वह पिछली कई तारीखों से अपना बयान दर्ज कराने कोर्ट में पेश नहीं हो रहा है। मामले को लेकर डीजीसी क्रिमिनल ने अदालत को बताया है कि अमर गिरी जानबूझकर गवाही देने नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि केस का ट्रायल शुरू होने के लिए अमर गिरि का बयान दर्ज होना जरूरी है।

बिना बयान दर्ज किए दूसरे पक्ष की गवाही नहीं हो सकती
वहीं, सेशन जज संतोष राय की अदालत में मुकदमे का ट्रायल शुरू हो चुका है लेकिन, बिना बयान दर्ज किए दूसरे पक्ष की गवाही नहीं हो सकती है। हालंकी, पुलिस की तरफ से कोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि अभी तक अमर गिरी को गैर जमानती वारंट का समन नहीं मिल सका है क्योंकि प्रयागराज वाले पते पर वह मौजूद नहीं है। आस पास के लोगों को भी नहीं पता कि अमर गिरी कहां गया है। साथ ही उनके पास फोन नंबर न होने के वजह से उन्हें फोन पर भी सूचित नहीं किया जा सका।

20 सितंबर 2021 को महंत नरेन्द्र गिरि मृत अवस्था में पाए गए थें
बता दें, 31 मार्च को सेशन कोर्ट ने आरोपियों आनन्द गिरी, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी पर आरोप तय कर दिया था। आनन्द गिरि पर आईपीसी की धारा 306, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के साथ 120 बी में भी आरोप तय हुए हैं। प्रदेश सरकार की सिफारिश पर जांच एजेंसी सीबीआई मामले की जांच कर रही है। मामले को लेकर सीबीआई सेशन कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। बता दें कि 20 सितंबर 2021 को श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के गेस्ट हाउस में महंत नरेन्द्र गिरि मृत अवस्था में पाए गए थे। इस मामले में बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी पर भी गंभीर आरोप हैं।

Published on:
04 Nov 2023 09:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर