प्रयागराज

प्रयागराज में एक बार फिर मंदिर में चोरी, कीडगंज पुलिस ने चोरी के समान सहित अभियुक्त को महज 8 घंटे में गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश के कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर के बाद एक बार फिर दोबारा प्रयागराज में कीड़गंज थाना क्षेत्र के खलासी लाइन में स्थित शिव मंदिर से चोरी का मामला सामने आया हैं जिसमे शिव मन्दिर से शिव जी की पिंडी सहित तांबे के सांप को भी चुरा ले गए,पुलिस ने घटने को तुरंत संज्ञान में लिया चोरी हुई शिव जी की पिंडी एवं तांबे के बने सांप को..

less than 1 minute read

प्रयागराज (Prayagraj): उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में कुछ दिन पहले की मंदिर से शिवलिंग चोरी का मामला सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति को मनचाही दुल्हन ना मिलने पर उसने शिवलिंग को ही चुरा लिया था फिर पुलिस ने मुकदमा लिखकर आरोपी को जेल भेज दिया। इसके बाद प्रयागराज के अतरसुइया थाना क्षेत्र के पर्वत मोहल्ले से भी शिवलिंग के साथ सांप चोरी की घटना सामने है जिसमें पुलिस ने शिवलिंग को तो बरामद कर लिया।लेकिन शिवलिंग के पास रखें तांबे के सांप को अभी तक अतरसुइया पुलिस बरामद नहीं कर पाई।

कल एक बार फिर प्रयागराज के कीडगंज थाना क्षेत्र के खलासी लाइन मोहल्ले में शिव मंदिर से पिंडी एवं तांबे के सांप को चुरा ले गए। कीडगंज पुलिस ने मामले में तुरंत मुकदमा लिखकर जांच शुरु कर दी और देर रात शिव जी की पिंडी एवं तांबे के सांप सहित आरोपी रोशन धरिकर पुत्र छोटेलाल निवासी मिंटो पार्क धरिकर कॉलोनी बस्ती कीड़गंज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

लगातार मंदिर में बढ़ रहीं चोरी की घटनाओं को लेकर लोग काफी डरे और सहमे हुए रहते है कि जब चोर मंदिर को नहीं छोड़ रहे हैं तो आम लोगों को क्या छोड़ेंगे।

कीड़गंज पुलिस का कहना है कि खलासी लाइन में बने शिव मंदिर से शिव जी की पिंडी एवं तांबे से बने सांप की चोरी की सूचना आई जिसमें तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी गई।

थानाध्यक्ष कीडगंज अनिल भगत ने बताया कि कल शिव मंदिर से चोरी की घटना सामने आई जिसमें महज कुछ ही घंटे में शिव जी की पिंडी एवम तांबे से बने सांप सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया |आज आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष 10 से 11 बजे के बीच में पेश किया जाएगा।

Updated on:
16 Sept 2023 12:30 pm
Published on:
16 Sept 2023 10:20 am
Also Read
View All

अगली खबर