31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM योगी को खुलेआम धमकी- बकरा बनाके काटेंगे योगी को, अगर बुलडोजर आया मेरे घर

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुलेआम धमकी देते हुए युवक का विडियो वायरल हो रहा है। युवक आपत्ति जनक भाषा का बोलते हुए मुख्यमंत्री को जान से मारने की खुलेआम धमकी दे रहा है।

2 min read
Google source verification
Yogi loksabha election

सोशल मीडिया पर एक युवक का आपत्तिजनक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कह रहा है। शख्स ने सीएम योगी को धमकी भरे लहजे में उन्हें काटने तक की बात कह दी।हैरान करने वाला यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपशब्दों से भरे वीडियो में एक व्यक्ति सीएम योगी को बुलडोजर से उसके घर को ढहाने की चुनौती देता हुआ भी दिख रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स कैमरे पर सीएम योगी को धमकी दे रहा है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में एक स्थानीय पत्रकार को उस व्यक्ति से यह कहते हुए देखा जा सकता है कि लोग सीएम पर आरोप लगा रहे हैं कि वह पक्षपाती हैं और मुस्लिम घरों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं। स्थानीय रिपोर्टर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "खान साहब, उनके ऊपर तो आरोप लग रहे हैं कि वो पक्षपात कर रहे हैं, मुसलमानों पर बुलडोजर चला रहे हैं।"

वीडियो में दिख रहा युवक तुरंत उनके सवाल का जवाब देते हुए कहता है, "तो हमारे ऊपर आके चलाके दिखा दे।" इसके बाद वह वीडियो पर यूपी के सीएम योगी को बुलडोजर से उनके घर को ढहाने की चुनौती देता है।

वीडियो में आगे शख्स कहता है, "बकरा बनाके काटेंगे..योगी को..अगर आजाए मेरे घर पर बुलडोजर लेके"। जब उससे पूछा गया कि क्या वह मुख्यमंत्री को धमकी दे रहा है तो उस व्यक्ति ने कहा कि वह योगी को ऐसा करने की चुनौती दे रहा है।

हालांकि, वीडियो कब और कहां का है इसकी पुष्टि नहीं की गई है। क्लिप अलग-अलग यूजर्स के नाम से पोस्ट की गई है जो तेजी से वायरल हो रही है। अपने अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर रहे एक्स यूजर्स के मुताबिक, वीडियो हाल ही में शूट किया गया है। कई यूजर्स ने अपने वीडियो पोस्ट पर यूपी के सीएम योगी, यूपी पुलिस और प्रयागराज पुलिस को भी टैग किया है और उस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।