प्रयागराज

PCS Mains Exam: पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, जानिए किन शहरों में होगी परीक्षा..

PCS mains Exam लोक सेवा आयोग ने प्रवेश पत्र जारी किया,लोक सेवा आयोग ने डेंटल परीक्षा के आवेदन की हार्ड कॉपी न जमा करने वाले अभ्यार्थियों को अन्तिम मौका 25 सितम्बर तक हैं।

less than 1 minute read

प्रयागराज(Prayagraj): उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2023 की मुख्य परीक्षा 26 से 29 सितंबर तक आयोजित की जायेगी। इसके लिए प्रयागराज में चार और लखनऊ में एक केंद्र बनाया गया है। पीसीएस की 254 रिक्तियों के सापेक्ष 4047 अभ्यार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवदेन करने वाले पांच लाख 65 हजार 459 अभ्यार्थियों में से तीन लाख 45 हजार 22 अभ्यर्थी 14 मई को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में शमिल हुए थे।

आयोग ने 23 सितम्बर से एक अक्टूबर तक मुख्य परीक्षा की तिथियां आरक्षित रखी थीं, लेकिन 15 से 24 सितंबर तक संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन होने से पीसीएस मुख्य परीक्षा 26 सितंबर से कराई जा रही हैं।

मुख्य परीक्षा में 3852 अभ्यर्थी शामिल होंगे।परीक्षा 26 से 29 सितंबर तक दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। कुछ दिन पहले आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए 153 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिया था। और 12 सितंबर तक उनसे आपत्तियां मांगी थी।

डेंटल सर्जन परीक्षा की हार्डकॉपी जमा करने का अन्तिम मौका

डेंटल सर्जन (स्क्रीनिंग) परीक्षा– 2023 के लिए आवेदन करने वाले 1886 अभ्यर्थियों ने आवेदन की हार्ड कॉपी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में जमा नहीं की है समस्त अभिलेखों सहित हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 4 अगस्त निर्धारित की गई थी। आयोग ने हार्ड कॉपी न जमा करने वाले अभ्यर्थीयो की लिस्ट जारी की थी ।और इन्हें अंतिम और अवसर देते हुए लोक सेवा आयोग ने जमा करने के लिए अंतिम तिथि 25 सितंबर तक बढ़ा दी है।

Updated on:
17 Sept 2023 10:08 am
Published on:
17 Sept 2023 10:07 am
Also Read
View All

अगली खबर