12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाहाबाद हाईकोर्ट में 21 मार्च से शुरू होगा फ़ोटो एफिडेविट सेंटर, जानिए क्यों

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 21 मार्च से फोटो एफिडेविट सेंटर खोलने के बार एसोसिएशन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं। अब हाईकोर्ट में बिना हलफनामे की अंडरटेकिंग पर याचिकाएं दायर की जा सकेंगी। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने पहले 7 मार्च से फोटो आईडी सेंटर खोलने को कहा था, किसी कारण से बढ़ाकर 21 मार्च कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
इलाहाबाद हाईकोर्ट में 21 मार्च से शुरू होगा फ़ोटो एफिडेविट सेंटर, जानिए क्यों

इलाहाबाद हाईकोर्ट में 21 मार्च से शुरू होगा फ़ोटो एफिडेविट सेंटर, जानिए क्यों

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 21 मार्च से फोटो एफिडेविट सेंटर खोलने के बार एसोसिएशन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं। अब हाईकोर्ट में बिना हलफनामे की अंडरटेकिंग पर याचिकाएं दायर की जा सकेंगी। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने पहले 7 मार्च से फोटो आईडी सेंटर खोलने को कहा था, किसी कारण से बढ़ाकर 21 मार्च कर दिया गया है। इसकी जानकारी निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी है।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- गवाहों की गवाही के साथ ही जांच करते समय सावधानी और सतर्कता है जरूरी

कोरोना की वजह से किया गया था बंद

कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण फोटो एफिडेविट सेंटर बंद कर दिया गया था। स्थिति सामान्य होने और हाईकोर्ट के पूरी क्षमता से काम पर वापस आने के बाद हाईकोर्ट प्रशासन ने अंडरटेकिंग पर दाखिल याचिकाओं के हलफनामे 45 दिन में दाखिल करने की घोषणा की थी। किन्तु बार एसोसिएशन के 7 मार्च से सेंटर खोलने के प्रस्ताव पर आदेश स्थगित कर दिया गया था। अब उसे आगे बढ़ा दिया गया है। अब 21 मार्च से शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अजीबोगरीब और अनोखी परंपरा, इस शादी में दूल्हा नहीं बल्कि हथौड़े की क्यों निकाली जाती है बारात, जानिए वजह

सेंटर पर वादकारियों के फोटो एफिडेविट पर 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा। यह जानकारी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा ने दी। बताया कि बुधवार को इस संबंध में बैठक हुई, जिसमें एफिडेविट शुल्क को 70 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये करने का प्रस्ताव पास किया गया। 21 मार्च से सेंटर पूर्व की भांति काम करेगा।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट नाराज, कहा- अधिवक्ता का बिना गाउन के कोर्ट में खड़ा होना दुर्भाग्यपूर्ण