तस्वीरें: माघ मेले में संत अग्नि तपस्या में लीन, देखें आनोखा तप
प्रयागराज में संगम की रेती पर बसंत पंचमी संतों की धूनी तपस्या शुरू हो गई है। खाक चौक में बसा तपस्वी नगर इसका केंद्र बना हुआ है। तपस्वी नगर के शिविरों में त्यागी परंपरा के संत पंच अग्नि तपस्या में लीन हैं।