23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: अतीक-अशरफ के हत्यारों की पुलिस कस्टडी 14 दिनों के लिए बढ़ी, तीनों में से किसी ने नहीं मांगा वकील

UP News: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को 14 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। अब अगली सुनवाई 25 मई को होगी।

2 min read
Google source verification
Police custody of Atiq-Ashraf killers extended again for 14 days

दांएओ तीनों अतीक और अशरफ के हत्यारे है

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी फिर से 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। तीनों हत्यारों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर आज तीनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से CJM दिनेश गौतम की कोर्ट में पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी पुलिस कस्टडी को बढ़ा दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 मई को होगी। वहीं तीनों हत्यारों में से किसी के भी तरफ से न तो वकील पेश हुए न ही उन्होंने अपना पक्ष रखने के लिए वकील मांगा।

15 अप्रैल को प्रयागराज में हुई थी हत्या
माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को गोली मारने के बाद तीनों हत्यारे लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। माफिया की हत्या करने वाले तीनों शूटर्स को 16 अप्रैल को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद सेंट्रल जेल नैनी भेजा गया था।

सुरक्षा कारणों से तीनों को भेजा गया प्रतापगढ़ जेल
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सुरक्षा कारणों से तीनों अभियुक्तों को 17 अप्रैल को नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया गया था। 19 अप्रैल को भारी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ पुलिस ने प्रतापगढ़ जिला जेल से कस्टडी रिमांड के लिए सीजेएम कोर्ट में पेश किया था। सीजेएम कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की थी। रविवार 23 अप्रैल को दोपहर 2 बजे कस्टडी रिमांड खत्म होने से 3 घण्टे पहले ही तीनों अभियुक्तों को प्रतापगढ़ जेल पहुंचा दिया गया।

यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav result : नतीजों से पहले बीजेपी ने रचा लोकसभा के लिए चक्रव्यूह, जा सकती है कई मं‌त्रियों की कुर्सी

पुलिस लगातार कर रही पूछताछ
CJM कोर्ट के आदेश पर पुलिस कस्टडी में SIT की न्यायिक जांच आयोग द्वारा पूछताछ किया जा चुका है। फिलहाल अभी तक तीनों शूटरों से जांच टीम यह पता नहीं लगा पाई कि उनकी शूटरों की संख्या कितनी थी और इस साजिश के पीछे किसका हाथ था?

तीनों में से किसी ने नहीं मांगा वकील
अतीक-अशरफ की हत्या में शामिल तीनों आरोपियों में से किसी की तरफ से कोई भी वकील पेश नहीं हुआ। तीनों ही आरोपियों में से किसी ने भी कोर्ट से अपना पक्ष रखने के लिए वकील नहीं मांगा। वह लगातार एक ही बात दोहरा रहे है जो उन्होंने पुलिस को बताया था। मामले की अगली सुनवाई अब 25 मई को तय की गई है।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग