
दांएओ तीनों अतीक और अशरफ के हत्यारे है
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी फिर से 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। तीनों हत्यारों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर आज तीनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से CJM दिनेश गौतम की कोर्ट में पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी पुलिस कस्टडी को बढ़ा दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 मई को होगी। वहीं तीनों हत्यारों में से किसी के भी तरफ से न तो वकील पेश हुए न ही उन्होंने अपना पक्ष रखने के लिए वकील मांगा।
15 अप्रैल को प्रयागराज में हुई थी हत्या
माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को गोली मारने के बाद तीनों हत्यारे लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। माफिया की हत्या करने वाले तीनों शूटर्स को 16 अप्रैल को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद सेंट्रल जेल नैनी भेजा गया था।
सुरक्षा कारणों से तीनों को भेजा गया प्रतापगढ़ जेल
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सुरक्षा कारणों से तीनों अभियुक्तों को 17 अप्रैल को नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया गया था। 19 अप्रैल को भारी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ पुलिस ने प्रतापगढ़ जिला जेल से कस्टडी रिमांड के लिए सीजेएम कोर्ट में पेश किया था। सीजेएम कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की थी। रविवार 23 अप्रैल को दोपहर 2 बजे कस्टडी रिमांड खत्म होने से 3 घण्टे पहले ही तीनों अभियुक्तों को प्रतापगढ़ जेल पहुंचा दिया गया।
पुलिस लगातार कर रही पूछताछ
CJM कोर्ट के आदेश पर पुलिस कस्टडी में SIT की न्यायिक जांच आयोग द्वारा पूछताछ किया जा चुका है। फिलहाल अभी तक तीनों शूटरों से जांच टीम यह पता नहीं लगा पाई कि उनकी शूटरों की संख्या कितनी थी और इस साजिश के पीछे किसका हाथ था?
तीनों में से किसी ने नहीं मांगा वकील
अतीक-अशरफ की हत्या में शामिल तीनों आरोपियों में से किसी की तरफ से कोई भी वकील पेश नहीं हुआ। तीनों ही आरोपियों में से किसी ने भी कोर्ट से अपना पक्ष रखने के लिए वकील नहीं मांगा। वह लगातार एक ही बात दोहरा रहे है जो उन्होंने पुलिस को बताया था। मामले की अगली सुनवाई अब 25 मई को तय की गई है।
Published on:
12 May 2023 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
