प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन पर प्लेटफार्म के उन्नयन कार्य के लिए प्लेटफार्म नंबर 9एवम 10 को बंद किया गया है जिसमें कई ट्रेनें निरस्त हो गई थी उसी में जालना छपरा भी निरस्त हो गई थी यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने इस रूट से इस ट्रेन को संचालित करने का निर्णय लिया है।
प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास के लिए अभी तक प्लेटफार्म नंबर 4 को बंद किया गया था प्लेटफार्म नंबर 4 को बंद कर प्लेटफार्म के उन्नयन विकास के कार्य को किया गया अब प्लेटफार्म नंबर 9 एवं 10 को 77 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है जिस पर कई ट्रेनें निरस्त हो गई उसी में 07651/07652 जालना छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी भी निरस्त हो गई थी।
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उत्तर मध्य रेलवे ने 07651/07652 जालना से छपरा अब इस ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन जालना से छपरा जाने के लिए मानिकपुर से होते हुए प्रयागराज छिवकी ब्लॉक हट से छपरा की ओर निकल जायेगी। एवं छपरा से जालना जाने के लिए ब्लॉक हट के प्रयागराज छिवकी से मानिकपुर की ओर निकल जाएगी।
जालना से छपरा एक्सप्रेस को 20 अक्टूबर से उत्तर मध्य रेलवे ने पुनः चलाने का फैसला लिया है यह ट्रेन 20 अक्टूबर से अपने नियमित समय से परिवर्तित स्थान से चलेगी।