26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुम्हारे भाई की हत्या कर दी है…आकर शव नदी में ढूंढ लो, फोन पर मिली धमकी के बाद नदी खंगाल रही पुलिस

अपनी शादीशुदा प्रेमिका के घर बाइक लेने गया युवक वापस नहीं लौटा घर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं हत्या कर शव नदी में फेंक दिए जाने की बात कह रहे हैं पुलिस टीमें एवम एसडीआरएफ की टीमों द्वारा नदी में सर्च अभियान जारी हैं|

2 min read
Google source verification
image_2.jpg

प्रयागराज (praygaraj): अपनी शादीशुदा प्रेमिका के घर बाइक लेने गया युवक वापस नहीं लौटा घर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं युवक कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी बाजार का रहने वाला है।

इससे पहले क्या हुआ आईए जानते हैं

कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी बाजार के रहने वाले छेदीलाल का 20 वर्षीय पुत्र कुलदीप शर्मा 29 अगस्त को खीरी थाना क्षेत्र के कौंदी गांव में अपने बुआ के गांव गया था कुलदीप का बुआ के घर के बगल में किसी महिला से प्रेम प्रसंग का सम्बन्ध चल रहा था वह उस महिला से रात में मिलने गया था तभी उस महिला के घर वालों को इस बात की भनक लग गई तभी घर वालों ने उसे चोर चोर करके दौड़ा लिया और वह घर पर ही बाइक छोड़कर भाग गया।

प्रेमिका के घर बाइक लेने गया युवक वापस नही लौटा घर

फिर कुलदीप शर्मा को उसकी शादीशुदा प्रेमिका ने फोन करके बुलाया की आ जाओ अपनी बाइक ले जाओ आकर कुलदीप बाइक लेने गया तभी प्रियंका के घर वालों ने उसे दौड़ा लिया और वहां से भागने लगा फिर उसके बाद कुलदीप वापस घर को नहीं आया। युवक के पिता छेदी लाल शर्मा का कहना है कि युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है और युवक को नदी में फेंक दिया गया है जब तक वह डूब नहीं गया तो मारने वाले व्यक्ति वही खड़े रहे।

युवक के पिता ने लगाया पुलिस पर आरोप

युवक कुलदीप शर्मा के पिता छेदीलाल शर्मा ने बेटे की हत्या कर शव नदी में फेंक दिए जाने का आरोप लगाया है युवक के पिता ने जिस युवक पर हत्या का आरोप लगाया है पिता ने कहा की उसने मेरे बड़े पुत्र को फोन कर कहा तुम्हारे भाई को मार कर नदी में फेंक दिया हूं जाकर ढूंढ लो कुलदीप शर्मा दो भाई व एक बहन है परिवार में कोहराम मचा है युवक के पिता छेदीलाल ने कहा कि हमारी थाने में तहरीर नहीं ली गईं थाने वालो ने कहा पहले लाश मिलने दो इतना कहके लौटा दिया।

खीरी थाना थाने के एसएसआई का कहना है कि युवक को खोजने के लिए टोंस नदी में सर्च अभियान जारी है एसडीआरएफ की भी टीमें लगी हुई हैं अभी बारिश होने की वजह से सर्च अभियान रुका हुआ हैं शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग