Prayagraj News: आज सुबह 10 बजे प्रयागराज के डीएम नवनीत सिंह चहल कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जनसुनवाई कर रहें थे तभी सोरांव से पहुंचे एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि साहब हम बहुत दूर से आएं हैं...जानें फिर क्या हुआ।
Prayagraj News: आज सुबह 10 बजे प्रयागराज के डीएम नवनीत सिंह चहल कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जनसुनवाई कर रहें थे तभी सोरांव से पहुंचे एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि साहब हम बहुत दूर से आएं हैं, ना हमारे पास रहने के लिए घर ना खाने के लिए राशन डीएम ने जैसे ही बुजुर्ग व्यक्ति की बात सुनी मिला दिया फोन जानिए फिर क्या हुआ..
जिले के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल प्रतिदिन कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में सुबह 10 बजे से लोगों की समस्याओं को सुनते हैं एवं समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी देते है। आज जन सुनवाई के दौरान गंगानगर इलाके के सोरांव एरिया से एक बुर्जुग अपनी फरियाद लेकर डीएम नवनीत सिंह चहल से मिलने पहुंचे। तभी बुर्जुग ने डीएम नवनीत सिंह चहल से कहा की साहब हम बहुत दूर से आएं हैं सुनते ही डीएम ने कहा हां चाचा जी बताइए क्या समस्या हैं बुर्जुग ने बताया की साहब हमारे रहने के लिए ना घर हैं ना खाने के लिए राशन हम एक झोपड़ी बनाकर रहते हैं जिमसे भी पानी भरा हुआ हैं डीएम ने बुर्जुग आदमी की फ़रियाद सुनते ही उन्होंने तुरंत एसडीएम सोरांव को निर्देशित करते हुए कहा की तुरंत मौके पर जाकर इनकी समस्या का निस्तारण किया जाए।
डीएम के निर्देश के तुरन्त बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सोरांव
एसडीएम सोरांव डॉ. गणेश कनौजिया मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग व्यक्ति अजीमुल्ला रईम की स्थिति को देखा और स्थिति को देखकर उन्होंने तुरंत जो उनके घर पर पानी आ रहा था उसको तत्काल मौके पर जाकर बंद करवाया एवं उनके घर के लिए रास्ता बनवाने के लिए तुरंत निर्देशित किया एवं सीएम आवास के तहत आवास अलॉटमेंट के लिए निर्देशित किया।
साहब कुछ खाने के लिए भी नही हैं
सोरांव निवासी बुजुर्ग व्यक्ति अजीमुल्ला रईम ने बताया कि साहब खाने के लिए भी कुछ नहीं हैं एसडीएम सोरांव डॉ.गणेश कनौजिया ने तुरंत लेखपाल को निर्देशित किया की इनका राशन कार्ड तुरंत बनवाया जाए। एवम एसडीएम सोरांव डॉ. गणेश कनौजिया ने बुर्जुग को 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 10 किलो आलू, 5 किलो प्याज, चद्दर, गद्दा एवं कपड़े आदि जरूरी चीजे तुरन्त उपलब्ध करवाई।
नवनीत सिंह चहल डीएम प्रयागराज
आज सोरांव से अज़ीमुल्ला रईम नाम के बुजुर्ग व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर आए हुए थे उनकी समस्या को सुनते ही एसडीएम सोरांव को तुरंत मौके पर भेज कर उनकी समस्याओं को निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया। एसडीएम सोरांव ने मौके पर पहुंचकर उनकी समस्या को निस्तारित किया।
डॉ.गणेश कनौजिया एसडीएम सोरांव
बुजुर्ग व्यक्ति की समस्या को देखते हुए बुजुर्ग के घर आ रहें पानी को तुरंत बंद कराया गया एवं सीएम आवास के तहत आवास अलॉटमेंट के लिए निर्देशित किया गया एक या दो दिन में उनको आवास अलॉट कर दिया जाएगा। एवं अभी खाने के लिए 10 किलो चावल, 10 किलो आटा 10, किलो आलू एवम प्याज आदि जरूरी चीज उपलब्ध कराई दी गईं हैं।
एसडीएम सोरांव डॉ. गणेश कनौजिया मौके पर पहुंचे।
राशन पाकर खुश हुए बुजुर्ग व्यक्ति ।