Prayagraj Crime News:प्रयागराज के सरायममरेज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने ही क्षेत्र के चौकी इंचार्ज समेत उनके अन्य तीन साथियों के खिलाफ कार में गैंगरेप करने का आरोप लगाया मामले में चौकी इंचार्ज सुधीर पांडेय को..
प्रयागराज: जिले के मधई का पूरा जंघई बाबा नगर निवासी महिला ने चौकी इंचार्ज समेत चार लोगों पर कार में गैंगरेप करने का आरोप लगाया दलित महिला का आरोप है कि वह प्रयागराज के थाना सराय ममरेज क्षेत्र के जंघई पुलिस चौकी गई शिकायत करने गई थीं।
महिला की शिकायत ये थी
महिला को कोई व्यक्ति फोन पर परेशान करता था अश्लील बातें करता था फोन पर बात न करने पर उसे जान से मारने की धमकी देता था इसी मामले की शिकायत करने महिला चौकी इंचार्ज जंघई के पास पहुंची, चौकी इंचार्ज जंघई ने शिकायती पत्र लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया इसके बाद चौकी इंचार्ज जंघई सुधीर पांडेय 21 सितंबर को शाम 6:00 बजे फोन कर महिला को बुलाया और कहा कि जो तुम्हें परेशान करता था आ जाओ उसकी गिरफ्तारी के लिए चलना है आप हमारे साथ चलो।
बगल के जनपद भदोही लेकर चले गए
फिर चौकी इंचार्ज सुधीर पांडेय महिला को अपनी निजी कार से अपने अन्य तीन साथियों के साथ भदोही लेकर चले गए महिला ने बताया कि उसको कोल्ड्रिंक में नशीली चीज पिला दी। इसके बाद चौकी इंचार्ज जंघई समेत उनके तीन साथियों ने महिला के साथ कार में रेप किया।
नशे से धुत होने से हुआ कार का एक्सीडेंट
महिला ने बताया कि चौकी इंचार्ज सुधीर पांडेय नशे में धुत थे इसी वजह से उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। महिला ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जंघई चौकी इंचार्ज समेत उनके अन्य तीन साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 328, 354 (घ)376( 2),506 और 120 बी के साथ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है अन्य तीन साथी अर्जुन, सभाजीत और संतोष पांडेय हैं।
मामले की जांच एसीपी हंडिया सुधीर कुमार को सौंपी गई है एसीपी की शुरुआती जांच रिपोर्ट के बाद ही चौकी इंचार्ज जंघई सुधीर पांडेय को सस्पेंड कर दिया गया है।