
प्रयागराज पुलिस ने कुख्यात जैकी गैंग का किया खुलासा, पांच गिरफ्तार
प्रयागराज: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुए हाई- प्रोफाइल चोरी का खुलासा करते हुए जैकी गैंग का पर्दाफाश किया है। सिविल लाइंस स्थित होटल कान्हा श्याम में लाखों की चोरी जैसे घटना का वारदात मप्र के कुख्यात जैकी गैंग ने अंजाम दी थी। इसी अंतराज्यीय गैंग ने होटल से हाईकोर्ट जज के भाई के गहने-नकदी व अन्य सामान उड़ाए थे। पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। इसके साथ चोरों की गिरफ्तारी के साथ ही हीरों के हार समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है।
पांच टीमों ने मिलकर गैंग को पकड़ा
12 मई को हुई हाईप्रोफाइल घटना के बाद से प्रयागराज एसपी सिटी द्वारा पांच टीम गठित की गई थी। इसके साथ ही एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह खुद भी इस मामले में लगे हुए थे। उन्होंने वीडियो व सीसीटीवी फुटेज के जरिए चार बदमाशों को चिह्नित कर लिया। सोमवार रात मुखबिर की सूचना पर एसआई राकेश चंद शर्मा, अभय चंद व एसओजी टीम ने उक्त चारों समेत गिरोह के कुल पांच सदस्यों को पोलो ग्राउंड के पास से पकड़ा गया।
पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ में पता चला कि सभी एमपी राजगढ़ के कुख्यात जैकी गैंग के सदस्य हैं और उन्होंने ही कान्हा श्याम होटल में चोरी की थी। बाद में इनकी ही निशानदेही पर हीरों के हार का सेट, अंगूठी, पेंडेंट सेट, चांदी की पायल, आई फोन, अल्टो कार, सात मोबाइल फोन, दो तमंचा व कारतूस भी बरामद किए गए। यह गैंग लंबे समय से प्रयागराज में सक्रिय था।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
प्रयागराज में सक्रिय जैकी गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें जैकी कुमार सांसी निवाीस कड़िया बोड़ा राजगढ़ मप्र, कुनाल कुमा निवासी उपरोक्त, कोहिनूर सांसी निवासी उपरोक्त, संतोष कुमार सांसी निवासी उपरोक्त, रामू पटल निवासी चकरघुनाथ नैनी का फरार है। बीना बाई निवासी कड़िया, बोड़ा राजगढ़ मप्र, संगीता निवासी उपरोक्त, राजेंद्र कुमार निवासी उपरोक्त, भूपेंद्र सिंह उर्फ पंकज निवासी चकरघुनाथ नैनी के हैं। इसके अलावा पूछताछ के बाद अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की जाएगी।
Published on:
18 May 2022 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
