प्रयागराज

प्रयागराज के नए डीएम नवनीत सिंह चहल ने लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन कर कलेक्ट्रेट पहुंच कर पदभार ग्रहण किया

प्रयागराज के नए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शुक्रवार करीब 5 बजे कलेक्ट्रेट स्थित मुख्य कोषागार कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन में दिखे डीएम नवनीत सिंह चहल डीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की बैठक में ही दे दिए ये कड़े निर्देश।

less than 1 minute read

Up IAS Transfer: यूपी में अभी हाल ही में 18 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे जिनमें से 15 जिलों के डीएम भी बदले गए इसी क्रम में प्रयागराज जिलाधिकारी संजय खत्री का भी ट्रांसफर किया गया। आगरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को प्रयागराज भेजा गया।

लेटे हुए हनुमान मंदिर में नरेश गिरी जी महराज से प्रयागराज के नए डीएम नवनीत सिंह चहल ने भेंट कर आशीर्वाद लिया। IMAGE CREDIT: Praveen Kumar


आज नए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने प्रयागराज शहर पहुंचकर सबसे पहले संगम स्थित लेटे हुए हनुमान जी मंदिर पहुंचे। फिर उन्होने हनुमान जी के दर्शन किए फिर लेटे हुए हनुमान मंदिर में नरेश गिरी महराज जी से भेंट कर आशिर्वाद लिया।

नए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल का गॉड ऑफ ऑनर के माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर में स्वागत किया गया जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल प्रयागराज के कलेक्ट्रेट स्थित मुख्य कोषागार कार्यालय में 5 बजे के करीब पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद नए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में कड़े निर्देश दिए।

Published on:
08 Sept 2023 06:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर