Prayagraj Weather Update: प्रयागराज में मानसून सक्रिय हो गया है। बुद्धवार को सुबह से शाम तक जमकर बारिश हुई। जिसको देखते हुए मौसम वैज्ञानिक ने अलर्ट जारी किया है।
Prayagraj Weather Update: प्रयागराज में बुधवार को भारी बारिश को देखते हुए मौसम वैज्ञानिक ने अगले तीन दिनों के लिए पूरे प्रयागराज में भारी अलर्ट जारी किया है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने की एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने लोगों से घर पर रहने और मौसम सही होने का इंतजार करने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग ने आज से तीन दिनों तक जिले में भारी वर्षा और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।
गंगा का जलस्तर बढ़ा
बुधवार को हुई बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है। पानी बढ़ने से तीर्थ पुरोहितों की चौकियां और संगम पर प्रसाद आदि की दुकानें भी हटने लगी हैं। सिंचाई विभाग के मुताबिक पानी का स्तर और बढ़ेगा। हालांकि, अभी बाढ़ की स्थिति नहीं उत्पन्न होगी। फिलहाल निचले इलाके में सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं। घाटों पर गोताखोरों को लगा दिया गया है। नाविकों ने नावों को सुरक्षित रखने के लिए जतन शुरू कर दिया है।
ये स्टोरी मिश्रा राजीवरंजन ने लिखी है। राजीव पत्रिका उत्तर प्रदेश के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।