26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को लगाई फटकार, दी यह डेडलाइन

प्रधानमंत्री कर सकते हैं इसका उदघाटन

2 min read
Google source verification
Principal Secretary Dr Rajneesh Dubey visited Super Specialty Hospital

सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को लगाई फटकार, दी यह डेडलाइन

प्रयागराज | संगम नगरी में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 120 करोड़ की लागत से बन रहा सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का जायजा लेने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ रजनीश दुबे प्रयागराज पंहुचे इस दौरान अधिकारीयों को जम कर फटकार लगाई। निर्माण ऐजेन्सियों की हीलाहवाली के चलते सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक शुरु होने में एक साल से ज्यादा की देरी हो चुकी है। सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक के निर्माण में हो रही देरी को लेकर प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ रजनीश दुबे ने अपनी नाराजगी जतायी है। मेडिकल कालेज में निर्माणाधीन सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक का निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर लताड़ लगायी है।

15 दिसम्बर तक का अल्टीमेटम

निर्माण में हो रही देरी के लिए कार्यदायी संस्थाओं के बीच आपसी समन्वय की कमी की भी बात कही है। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने निर्माण दायी संस्थाओं को हर हाल में 15 दिसम्बर तक सभी निर्माण कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दे दिया है। वहीं अब तक एसटीपी की निर्माण कार्य शुरु न होने पर भी प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने सख्त नाराजगी जताते हुए 31 जनवरी तक निर्माण पूरा न होने पर कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की भी चेतावनी दी है। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच भी एनएनआई के इंजीनियरों से कराये जाने के लिए सीडीओ प्रयागराज को निर्देशित किया है।

सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक

इसके साथ ही अस्पताल में लगे 20 हजार लीटर क्षमता के लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट को पर्याप्त न बताते हुए उसकी क्षमता बढ़ाने या फिर एक और नया प्लांट जल्द लगाये जाने की बात कही है। साथ ही नये सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक में पार्किंग की समस्या को लेकर स्मार्ट सिटी योजना के तहत जिलाधिकारी को प्रोजेक्ट में शामिल करने का भी आदेश दिया है।

पीएम कर सकते हैं उद्घाटन

गौरतलब है कि पीएमएसएसवाई के तहत प्रदेश के चार शहरों में सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक का निर्माण कराया जा रहा है। इसके तहत प्रयागराज में मई 2016 में 200 बेड के सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक का निर्माण शुरु हुआ था। जिसका निर्माण सितम्बर 2018 में कुम्भ से पहले पूरा होना था। लेकिन इसका निर्माण करने वाली ऐजेन्सियों की लापरवाही के चलते यह अब तक बनकर तैयार नहीं हो सका है। दो सौ बेड वाले इस सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक में आठ मार्डन ओटी के साथ ही लीवर और किडनी के बेहतर इलाज की सुविधा यहां आने वाले मरीजोंको मिलेगी। ऐसा बताया जा रहा है कि इसका निर्माण पूरा होने पर पीएम नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करने भी प्रयागराज आ सकते हैं।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग