प्रयागराज

नैनी जेल में पड़ा छापा, अतीक के बेटे और गुर्गों के बैरक में 3 घंटे तक हुई छापेमारी

Umesh Pal Hatyakand: नैनी जेल में कैद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की हाई सिक्योरिटी बैरक और माफिया के अन्य गुर्गों के बैरक में भी तलाशी अभियान चलाया गया ।

2 min read
नैनी सेंट्रल जेल

प्रयागराज हत्याकांड को लेकर पूरे प्रदेश का महौल गरमाया हुआ है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आरोपियों की दबिश में जुटी हुई है। इसी बीच प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने छापेमारी की है। नैनी जेल में कैद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की हाई सिक्योरिटी बैरक और माफिया के अन्य गुर्गों के बैरक में भी तलाशी अभियान चलाया गया । इसके अलावा कई अन्य बैरकों में भी पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। इसके साथ ही दूसरे राज्यों से स्थानांतरित होकर आए दर्जनों दुर्दांत अपराधियों के बैरकों में तलाशी ली गई। इस दौरान माफिया अतीक अहमद के बेटे अली के हाई सिक्योरिटी बैरक में लगभग एक घंटे तक शख्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि उसके बैरक से कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है।

अली के बैरक में एक घंटे तक छापेमारी
नैनी जेल के सीनियर सुपरिटेंडेंट शशिकांत सिंह की मानें तो, लगभग तीन घंटे तक जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। छापेमारी के दौरान कई कैदियों से बातचीत कर उनके हालचाल की भी जानकारी ली गई। उन्होंने इस छानबीन की कार्रवाई को रूटीन बताया है। लेकिन प्रयागराज हत्याकांड के तार साबरमती जेल में कैद माफिया अतीक अहमद और उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में बंद अशरफ से जुड़ रहे हैं। जिसके बाद प्रयागराज की नैनी जेल में चलाए गए सर्च ऑपरेशन को रूटीन नहीं, बल्कि शासन स्तर से निर्देश के बाद की कार्रवाई मानी जा रही है।

प्रयागराज हत्याकांड का नया वीडियो आया सामने
वहीं, इस हत्याकांड का एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को वारदात के तुरंत बाद का बताया जा रहा है। इसमें उमेश पाल व उनके सरकारी अंगरक्षक पर हमला करने के बाद शूटर्स भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। शूटर अरमान और गुड्डू मुस्लिम को मोटरसाइकिल पर बैठकर सड़क पर बमबाजी करते देखा जा सकता है। वहीं, इनके ठीक पीछे कार में सवार होकर दूसरे हमलावर फरार हो रहे हैं।

Published on:
17 Mar 2023 09:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर