
भारी बारिश के चलते इस रूट पर बंद हुआ रेल संचालन , दर्जनों गाड़ियां लौटाई जा रही
बलिया | प्रदेश भर में बरसात का कहर जारी है। भारी बारिश ने रेल मार्गो को भारी छति पहुंचाई है। लगातार बरसात के चलते बलिया-छपरा रेलखंड पर परिचालन ठप हो गया है। रेल गाड़ियां को जगह-जगह खड़ी कर दिया गया। कुछ ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया। जबकि कुछ को रास्ते से लौटा दिया गया। लम्बी दूरी की ट्रेनों रुट डायवर्ट कर भेजा जा रहा है। गोंदिया से चलकर बरौनी जंक्शन जा रही ट्रेन के चालक की नजर पटरी पर पड़ी। इसके बाद ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। मूसलाधार बारिश के बीच मरम्मत का काम होता रहा। धंसी पटरी को ठीक करने के लिये वाराणसी से उपकरण और छपरा से मालगाड़ी में बोल्डर मंगाया गया। रेल अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत का कार्य में बरसात बाधा पहुंच रही है।
इसे भी पढ़े -यूपी लोकसेवा आयोग में सीबीआई का डेरा,परीक्षार्थियों में जगी उम्मीद, अधिकारी कर्मचारी परेशान
बताया जा रहा है कि गोंदिया से चलकर बरौनी जंक्शन तक जाने वाली 15232 डाउन गोंदिया एक्सप्रेस भोर में 4.10 बजे बांसडीहरोड रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। इसी बीच ट्रेन के चालक की नजर किमी संख्या 60|0 के पास धंसी पटरी पर पड़ी। किसी प्रकार ट्रेन को निकालने के बाद चालक ने इसकी जानकारी बांसडीह रोड के स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने इस मामले से आला अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गयी। इसके बाद ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया।
पटरी धंसने के बाद डाउन उत्सर्ग एक्सप्रेस व डाउन मऊ.छपरा पैसेंजर ट्रेन को बलिया रेलवे स्टेशन पर तथा अप सियाल्दह एक्सप्रेस को सहतवार में रोक दिया गया। रेल प्रशासन ने 55014 वाराणसी.छपरा सवारी गाड़ी को युसूफपुर रेलवे स्टेशन से लौटा दिया गया। कुछ देर इंतजार के बाद सियाल्दह एक्स को भी सहतवार स्टेशन से ही वापस भेंज दिया गया। रेल अफसरों ने अन्य गाड़ियों का रुट औड़िहार, इंदारा व छपरा से डायवर्ट कर दिया। मूसलाधार बारिश के बीच मरम्मत का काम शुरु हुआ। धंसी पटरी को ठीक करने के लिये वाराणसी से उपकरण तथा छपरा से एक मालगाड़ी बोल्डर मंगाया गया। रेल अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत का कार्य में बरसात बाधा पहुंचा रही है। उनका कहना है कि रात में काम पूरा होने की उम्मीद है।
Published on:
30 Sept 2019 01:37 pm

बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
