
मंगलवार यानी 17 अक्टूबर को राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह भानवी सिंह के साथ साकेत कोर्ट पहुंचे। कोर्ट में भानवी सिंह के वकील ने इन कैमरा प्रोसीडिंग्स की बात कही, जिससे मीडिया ट्रायल से बचा जा सके। राजा भैया के वकील ने कहा कि ये खुद ही मीडिया के सामने आ रहे हैं।
राजा भैया के पिता की मौजूदगी साकेत कोर्ट में रिकॉर्ड हुई
भानवी सिंह के वकील के अनुसार राजा भैया के पिता आज अपना बयान देने के लिए पहुंचे। कोर्ट में उनकी मौजूदगी को रिकॉर्ड में दर्ज की गई। राजा भैया के वकील ने पिता का बयान अभी रिकॉर्ड पर लेने से मना कर दिया। कोर्ट ने राजा भैया के वकील को जवाब दाखिल करने के लिए कहा। कोर्ट ने पूछा कि उदय प्रताप सिंह के बयान को क्यों रिकॉर्ड पर नहीं देना चाहते हैं। इसकी वजह बताने के लिए कहा।
भानवी सिंह के वकील ने गुजाराभत्ता के लिए याचिका लगाई
भानवी सिंह के वकील ने बताया कि आज उनकी तरफ से गुजाराभत्ता की याचिका लगाई है। भानवी सिंह और उदय प्रताप सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देने से बचते नजर आए। उन्होंने मीडिया से कहा कि अदालत की तरफ से हिदायत दी गई है कि मीडिया के सामने बयानबाजी न करें। क्योंकि मामला अभी अदालत में लंबित है। इस मामले पर अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी।
Updated on:
17 Oct 2023 05:48 pm
Published on:
17 Oct 2023 05:47 pm

बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
