शुक्रवार को सुबह पांच बजे से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। सुबह करीब आठ बजे से तेजी बारिश होते ही शहर में काफी परिवार की सांसे रूक गई। लगातार तीन घंटे तक मुसलाधार बारिश होने से शहर के सैंकड़ो घरों में लबालब पानी भर गया। सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में अल्लापुर, दारागंज, बैरहना, राजरूपपुर, कालिंदीपुरम, चकिया, अटाला, लूकरगंज, धूमनगंज, झूंसी, बक्शी बांध सहित आसपास क्षेत्रों में नालियों का पानी सड़क पर व सड़क का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया। पानी भरते ही लोग घर का सामान अपने घर की छतों पर रखने लगे। कई परिवार तो अपना सामान समेट खाली जगह की तलाश में निकल पड़े।