24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विधि की सेमेस्टर परीक्षाएं 20 मई होगी शुरू, जाने टाइमिंग

एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की नया पाठ्यक्रम की मुख्य परीक्षा 20 मई से 30 जून तक सुबह 8.30 से 10.30 बजे के बीच, एलएलबी चौथे सेमेस्टर नए एवं पुराने पाठ्यक्रम की मुख्य परीक्षा 20 मई से एक जून तक अपराह्न दो से चार बजे के बीच, एलएलबी छठवें सेमेस्टर नए एवं पुराने पाठ्यक्रम की मुख्य परीक्षा 21 मई से दो जून तक सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विधि की सेमेस्टर परीक्षाएं 20 मई होगी शुरू, जाने टाइमिंग

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विधि की सेमेस्टर परीक्षाएं 20 मई होगी शुरू, जाने टाइमिंग

प्रयागराज: केंद्रीय इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विधि की सेमेस्टर परीक्षाएं 20 मई से शुरू होने जा रहीं हैं। साथ ही इविवि प्रशासन ने एमकॉम, एमबीए, एमसीए समेत एमए और एमएससी के विभिन्न पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। सत्र 2021-22 के तहत सभी पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं मई व जून में संपन्न करा ली जाएंगी। जानकारी के अनुसार एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की नया पाठ्यक्रम की मुख्य परीक्षा 20 मई से 30 जून तक सुबह 8.30 से 10.30 बजे के बीच, एलएलबी चौथे सेमेस्टर नए एवं पुराने पाठ्यक्रम की मुख्य परीक्षा 20 मई से एक जून तक अपराह्न दो से चार बजे के बीच, एलएलबी छठवें सेमेस्टर नए एवं पुराने पाठ्यक्रम की मुख्य परीक्षा 21 मई से दो जून तक सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक होगी।

इसके साथ ही एलएलएम प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा 20 से 30 मई तक अपराह्न दो से चार बजे के बीच और एलएलएम चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 21 मई से चार जून तक सुबह 8.30 से 10.30 बजे के बीच संबंधित इकाई में होगी। बीए एलएलबी पहले एवं छठे सेमेस्टर की परीक्षा 21 मई से एक जून तक सुबह अपराह्न दो से चार बजे , बीएएलएलबी चौथे एवं आठवें सेमेस्टर की परीक्षा 21 मई से एक जून तक

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता के भाई की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश

सुबह सुबह 8.30 से 10.30 बजे और बीएएलएलबी दसवें सेमेस्टर की परीक्षा 20 से 27 मई तक सुबह 8.30 से 10.30 बजे के बीच होगी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार एलएलबी, एलएलबी एवं एलएलएम पहले, चौथे, छठवें, आठवें एवं दसवें सेमेस्टर सत्र 2020-21 में जिन छात्र-छात्राओं ने द्वितीय परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे समय सारिणी के अनुसार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।