
प्रयागराज (prayagraj): देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस खास मौके पर देश भर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है तो वहीं प्रयागराज पुलिस लाइन में एडीजी भानु भास्कर एवं आईजी चंद्र प्रकाश पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने सभी पुलिस परिवारों एवम सभी जिले के लोगों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
प्रयागराज पुलिस लाइन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण के स्वरूप में लोगों को भाव विभोर किया । कई भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किए गए। एडीजी जोन भानु भास्कर एवम आईजी चंद्र प्रकाश एवम पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए और राधा कृष्ण के स्वरूपों की लीलायें देखकर उनका उत्साह वर्धन किया।
केंद्रीय कारागार सहित सभी थानों एवं चौकी में उल्लास हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी
प्रयागराज जनपद के सभी सभी थानों में भी कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व मनाया गया नैनी केंद्रीय कारागार समेत वहीं दूसरी ओर पुलिस लाइन कैंपस में भी भव्य झांकी बनाई गई और सुंदर लाइटिंग से श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया गया झांकी के जरिए भगवान श्री कृष्ण के जन्म से संबंधित उनके अलग-अलग तस्वीरों को जगह-जगह पर पोस्टर के माध्यम से लगाया गया है भव्य आयोजन हुआ है जहां झूले पर बच्चे मस्ती कर रहे हैं । पुलिस लाइन परिसर में लगे मेले का भी पुलिस परिवारों के अलावा बाहरी लोगो ने भी मेले का आनंद लिया।
भगवान कृष्ण का भजन गाकर लोग झूम के नाच रहे थे यह नजारा बेहद खास था यहां सब एक साथ भक्ति में लीन थे और भजन गाकर जयकारे लगाने लगे ।सभी भक्त यहां श्री कृष्ण जन्मोत्सव मना रहे हैं और भक्ति गीत की मस्ती में झूम रहे हैं बड़ी धूमधाम से यहां भगवान कृष्ण का जन्म मनाया गया,कार्यक्रम में तमाम जनप्रतिनिधि भी पहुंचे।
Published on:
08 Sept 2023 01:43 am

बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
