
मौसम विभाग Mausam vibhag IMD Lucknow के मुताबिक अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, गाजियाबाद, नोएड, मेरठ, आगरा, औरेया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कानपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, मथुरा, प्रतापगढ़, रायबरेली और उन्नाव जिलों में भारी बारिश की संभावना है। हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश ही दिखाई देगी।
उत्तर प्रदेश के तराई वाले जिलों जैसे- महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलरामपुर, बहराइच जिलों में बारिश की गतिविधियां 14 से 16 जुलाई के बीच बढ़ सकती है।
आज 32 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, रहें अलर्ट
आपको बता दें, अगले 24 घंटे के दौरान गोरखपुर, रायबरेली, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बदायूं, जालौन, ललितपुर, मेरठ, बुलन्दशहर, हमीरपुर, फिरोजाबाद, झांसी, बुलन्दशहर, आगरा, एटा, मथुरा, आगरा, सोनभद्र, कानपुर देहात, जालौन, बागपत, कासगंज, हमीरपुर, इटावा, हापुड, जालौन, हाथरस, बुलन्दशहर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान दौरान राज्य में अधिकतम तापमान वाराणसी जिले में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 24°C दर्ज किया।
आगामी 2-3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 40-50 KMP की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिर सकती है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में बिजली कड़कने और गिरने की घटना में बढ़ोतरी हो सकती है। अतः तेज बारिश या बिजली कड़कने के दौरान घर में ही रहें। खुले या पेड़-पौधों के नीचे आश्रय ना लें।
Published on:
14 Jul 2023 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
