प्रयागराज

डीएलएड प्रवेश के लिए स्टेट रैंक जारी, काउंसलिंग प्रक्रिया में बड़े बदलाव के साथ कालेज होंगे आवंटित

डीएलएड प्रशिक्षण कोर्स में आवेदन के लिए स्टेट रैंक जारी काउंसलिंग प्रक्रिया में जानिए क्या बदलाव किए गए हैं। कब से शुरू हो रहा कालेज आवंटन एवं प्रशिक्षण..

less than 1 minute read

प्रयागराज: डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण 2023 में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले 36 हजार 572 अभ्यर्थियों की स्टेट रैंक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर मंगलवार को अपलोड कर दी गई है। वर्ग वार व व श्रेणी वार मेरिट के अनुसार पहले चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग और कॉलेज आवंटन 15 सितंबर से शुरू होगा। पहले चरण की काउंसलिंग 6 अक्टूबर तक अपलोड की जाएगी दूसरे चरण की काउंसलिंग 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होगी और 20 नवंबर तक प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूचना दी जाएगी। प्रशिक्षण 21 नवंबर से शुरू होगा परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने बीएड की तरह डीएलएड प्रवेश की काउंसलिंग बदलाव किया है। अभ्यर्थियों को 15 सितंबर से शुरू हो रही काउंसलिंग में पहले 5 हजार रूपए जमा करना होगा। विकल्प भरने के लिए बाद में कॉलेज आवंटन होने पर हजार रुपए शुल्क देना होगा। एक बार आवंटन होने के बाद अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड न करने पर 5 हजार रूपए काउंसलिंग के दौरान जमा की गई शुल्क वापसी नहीं होगी पिछले साल तक प्रशिक्षण शुल्क कॉलेज में 10 हजार तक जमा करना होता था इसके चलते तमाम व्यक्ति कालेज आवंटन तो कर लेते थे लेकिन प्रवेश नहीं लेते थे जिसके कारण सीट खाली रह जाती थी जिसके चलते यह बदलाव किए गए हैं।

Published on:
13 Sept 2023 09:45 am
Also Read
View All

अगली खबर