
इलाहाबाद में मूर्ती तोड़ी
इलाहाबाद. यूपी के इलाहाबाद में शरारती तत्वों द्वारा शिवलिंग तोड़े जाने के बाद आक्रोश फैल गया। बड़ी तादाद में लोग मौके पर जमा हो गए और अपने गुस्से का इजहार करने लगे। खबर मिलने पर वहां वीएचपी और आरएसएस के कार्यकर्ता भी जुट गए। खबर जब पुलिस को हुई तो उके हाथ-पांव फूल गए। तत्काल मौके पर पहुचे सीओ से वीएचपी कार्यकर्ताओं से तीखी नोंकझोंक हुई और आखिर में वहां लोगों के गुस्से को देखते हुए उन्हें लौटना पड़ा। इसके बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे और किसी तरह से लोगों समझाया। घटना के बाद लोग मंदिर बनवाने व दोबारा मूर्ती स्थापित कराने के साथ ही दोषियों को पकड़कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराने की मांग कर रहे हैं।
लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था से चिंतित पुलिस के लिये मंगलवार का दिन एक और मुसीबत लेकर आया। उनकी परेशानी तब बढ़ गयी जब झूंसी थाना क्षेत्र की बसन्त बिहार कालोनी के पार्क में रखा शिवलिंग और नंदी की मूर्ति के टूटने की खबर आयी। किसी शरारती तत्व ने मूर्तियां तोड़ दीं। सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बिजली की तरह यह बात पूरे इलाके में फैल गयी और आस-पास के लोग व महिलाएं वहां जमा हो गयीं। लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश था। सूचना मिलने पर दारागंज के सीओ आदेश त्यागी मौके पर पहुंचे। उनके पहुंचने के पहले वहां आरएसएस और वीएचपी के कार्यकर्ता भी जुट चुके थे जो इस घटना के बाद काफी गुस्से में थे। वीएचपी कार्यकर्ताओं के गुस्से का शिकार सीओ दारागंज को भी होना पड़ा। उनसे तीखी बहस हुई। आखिरकार उन लोगों के गुस्से के आगे सीओ साहब को वहां से हटना पड़ा।
मामला इतना आगे बढ़ गया है, जब इस बात का पता प्रशासन को चला तो तत्काल एसडीएम वहां पहुंचे। उन्होंने किसी तरह से लोगों को समझाकर स्थिति संभाली। शिवलिंग के तोड़े जाने से स्थानीय लोगों में नाराजगी बनी हुई है। लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम देकर साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालो को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वीएचपी जिला उपाध्यक्ष का कहना है कि इन मूर्तियों को साजिशवश तोड़ा गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं स्थानीय महिलाओं ने भी पुलिस को अल्टिमेटम दिया है कि यदि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो महिलाएं सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगी।
By Prasoon Pandey
Published on:
03 Jul 2018 12:26 pm

बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
