
बाहुबली अतीक अहमद के फरार बेटे का हो सकता है एनकाउंटर, जाने क्यों एसएसपी ने दी चेतावनी
प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद के दोनों बेटों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। छोटे बेटे अली अहमद पर यूपी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। 5 करोड़ की रंगदारी और मारपीट मामले में फरार चल रहे अली अहमद की गिरफ्तारी को लेकर प्रयागराज पुलिस ने इनामी राशि बढ़ाकर 25 हजार से 50 हजार कर दी है। इसके साथ ही एसएसपी द्वारा चेतावनी देने से बाहुबली की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अतीक अहमद वर्तमान में गुजरात साबरमती जेल में बंद है।
इन मामलों में चल रहे हैं फरार
31 दिसम्बर 2021 में प्रयागराज करेली थाने में 5 करोड़ की रंगदारी और मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिमसें बाहुबली अतीक अहमद का छोटा बेटा अली समेत उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। मुकदमा लिखाने वाले प्रॉपर्टी डीलर जीशान ने आरोप लगाया कि बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी 5 बीघा जमीन कब्जा करने पहुंचा और जमीन न देने पर पांच करोड़ की मांग की थी। मामले में जीशान के आरोप की वजह से मुकदमा दर्ज होते ही बाहुबली का बेटा फरार है।
6 लोगों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित
प्रोपर्टी डीलर जीशान ने अतीक के छोटे बेटे अली अहमद और उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया था। जिसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकि अली अहमद अभी भी फरार चल रहा है। इस मामले में नामजद 6 अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा प्रयागराज एसएसपी ने गिरफ्तारी को लेकर चेतावनी भी दी है।
बड़े बेटे पर दो लाख का ईनाम घोषित
प्रयागराज जोन आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की तलाश और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाईं गईं हैं। गिरफ्तारी जल्द हो इसके लिए एक्शन मोड पर एसटीएफ और अन्य एजेंसियों की भी मदद ली जाएगी। इसके साथ ही बाहुबली के बड़े बेटे पर भी लखनऊ के कारोबारी को अगवा करने, रंगदारी मांगने और देवरिया जेल में पिटाई के मामले में अतीक का बड़ा बेटा उमर पहले से ही फरार है और उस पर दो लाख का ईनाम घोषित है।
प्रयागराज एसएसपी ने दी चेतावनी
प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे की गिरफ्तारी को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट रूप से यह कह दिया है कि महीनों से फरार चल रहे अली अहमद की गिरफ्तारी हो इसलिए ईनाम की राशि बढ़ा दी गई है। अब धनराशि 25 से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है। एसएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि, अली अहमद की तलाश काफी दिनों से जारी है। यदि तलाशी के दौरान वह किसी मुठभेड़ में घायल होता है या एनकाउंटर में जान जाती है तो ईनाम की राशि बढ़वाकर गिरफ्तार करने वाली टीम को दी जाएगी।
Published on:
17 Apr 2022 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
