
कल है जुमे की नमाज, प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी फोर्स, रणनीति तैयार
प्रयागराज: पिछले जुमे के नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर आने वाले जुमे के नमाज के पहले प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए गए। पुलिस प्रशासन द्वारा रणनीति तैयार करके चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। पुराने शहर के साथ ही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। ग्रामीण इलाकों में भी सतर्कता बरती जा रही है। सभी सीओ, थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर गश्त के निर्देश दिए गए हैं। 17 जून को पड़ने वाले जुमे के नमाज को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। फिर से बवाल न हो इसको लेकर भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
अलर्ट मोड पर है पुलिस अधिकारी
पिछले शुक्रवार को हुए बवाल के बाद प्रयागराज पुलिस अधिकारी अलर्ट मोड पर काम कर रहे हैं। पिछले बार उपद्रवियों ने ऐसा बवाल किया तो पुलिस को स्थिति संभालने में घंटों लग गए। इसमें कई अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गए थे। ऐसे में इस तरह की घटना दोहराया न जाए जिसको लेकर कड़ी सुरक्षा लगाई गई है।
आसपास जिलों में भी अलर्ट मोड पर है पुलिस
प्रयागराज में हुए बवाल को देखते हुए आसपास जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। जनपद के साथ ही आसपास के जिले प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, महोबा से भी तेज तर्रार इंस्पेक्टर और दारोगाओं को बुलाया गया गया है। जनपद के भी तेज तर्रार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा पीएसी व आरएएफ के और जवानों को यहां तैनात किए जाने की बात कही जा रही है।
सुबह से ही इन जगहों पर मुस्तैद रहेगी पुलिस
शुक्रवार की सुबह से ही इन सभी पुलिसकर्मियों को चौक, कोतवाली, घंटाघर, नूरुल्ला रोड, खुल्दाबाद, अटाला, करेली, गौस नगर, जेके आशियाना, हड्डी गोदाम, अकबरपुर, मिनहाजपुर, शाहगंज, महेवा समेत अन्य इलाकों में तैनात किया जाएगा। इसके अलावा अतरसुइया, रानीमंडी, बहादुरगंज, हटिया, शीशमहल, सादियाबाद, दरियाबाद, कीडगंज, चकिया, कसारी-मसारी, धूमनगंज समेत अन्य इलाकों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
ग्रामीण इलाकों में की गई तैनाती
ग्रामीण इलाकों के मऊआइमा, लालगोपालगंज, फूलपुर में खासी नजर रखी जा रही है। यहां भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करते रहे। लोगों से बातचीत कर इनपुट लेते रहे। पिकेट पर तैनात होने वाले सिपाहियों को और सक्रिय करने की बात कही गई।
खुफिया विभाग की सक्रियता बढ़ी
बवाल को रोकने के लिए शहर के पुराने इलाके में खुफिया विभाग की टीम लगातार भ्रमण पर है। पल-पल की रिपोर्ट जुटाई जा रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों में तैनात खुफिया विभाग के सदस्य भी जगह-जगह ग्रामीणों से बातचीत कर इनपुट ले रहे हैं।
साइबर सेल की टीम भी अलर्ट
साइबर सेल की टीम भी अलर्ट मोड में है। इंटरनेट मीडिया के वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर भेजे जा रहे मैसेजों को देख रहे हैं। इसमें कोई मैसेज भड़काऊ या आपत्तिनजक तो नहीं है, इसका परखा जा रहा है।
Published on:
16 Jun 2022 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
