
इन दोनों की गिरफ़्तारी के समय इनके पास सात बम मौजूद थे। इन्हें सात बम के साथ गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारी खुल्दाबाद पुलिस ने चकिया में माफिया के खंडहर हो चुके कार्यालय के पास से हुई।
खुल्दाबाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को चकिया स्थित माफिया के खंडहर हो चुके कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि ये दोनों खंडहर में बम छिपाने के लिए गए थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी करके इनपर धावा बोल दिया।
लम्बे समय से करते रहे हैं अतीक के लिए काम
कसारी-मसारी का रहने वाला अनीश कबाड़ी का काम करता था। पूछताछ में पता चला कि अनीश और उसका बेटा अतीक अहमद के लिए लंबे समय से काम करते चले आ रहे थे। एनकाउंटर में ढेर हुए असद के साथ रहमान की अच्छी बनती थी।
अनीश के यहां भी हुई थी छापेमारी
अनीश को अतीक का ख़ास करीबी माना जाता था। उमेश पाल और गनर की हत्या के बाद पुलिस ने अनीश के घर पर छापा मारा था।
अतीक के दोनों बेटों को बाल कल्याण समिति के फैसले के बाद दोनों भाई को वहां से निकाल दिया गया और रहने के लिए परवीन के घर भेजा गया। बाल सुधर गृह से निकाले जाने की ख़ुशी में उनके समर्थक और साथियों ने जुलूस निकालकर जश्न मनाया था।
Published on:
17 Oct 2023 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
