24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक के बेटों की रिहाई के जुलूस में शामिल दो गिरफ्तार, खंडहर में छिपा रहे थे बम

माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे एहजम व अबान के बाल गृह से निकलने के बाद हुए जूलूस में शामिल अनीश अख्तर उर्फ कबाड़ी और उसके बेटे मो. रहमान को गिरफ्तार किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Two arrested for participating in procession for release of Atiq sons

इन दोनों की गिरफ़्तारी के समय इनके पास सात बम मौजूद थे। इन्हें सात बम के साथ गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारी खुल्दाबाद पुलिस ने चकिया में माफिया के खंडहर हो चुके कार्यालय के पास से हुई।
खुल्दाबाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को चकिया स्थित माफिया के खंडहर हो चुके कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि ये दोनों खंडहर में बम छिपाने के लिए गए थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी करके इनपर धावा बोल दिया।

लम्बे समय से करते रहे हैं अतीक के लिए काम
कसारी-मसारी का रहने वाला अनीश कबाड़ी का काम करता था। पूछताछ में पता चला कि अनीश और उसका बेटा अतीक अहमद के लिए लंबे समय से काम करते चले आ रहे थे। एनकाउंटर में ढेर हुए असद के साथ रहमान की अच्छी बनती थी।

अनीश के यहां भी हुई थी छापेमारी
अनीश को अतीक का ख़ास करीबी माना जाता था। उमेश पाल और गनर की हत्या के बाद पुलिस ने अनीश के घर पर छापा मारा था।


अतीक के दोनों बेटों को बाल कल्याण समिति के फैसले के बाद दोनों भाई को वहां से निकाल दिया गया और रहने के लिए परवीन के घर भेजा गया। बाल सुधर गृह से निकाले जाने की ख़ुशी में उनके समर्थक और साथियों ने जुलूस निकालकर जश्न मनाया था।