
सोशल मीडिया पर अतीक के बेटे अली का चिट्ठी वायरल है।
UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव को लेकर सहगर्मियां तेज है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। निकाय चुनाव में माफिया अतीक अहमद की हत्या का मुद्दा भी उठ रहा है। इसी बीच प्रयागराज में अतीक अहमद के बेटे अली का एक चिट्ठी वायरल है।
अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने जेल से चिट्ठी के माध्यम से लोगों को चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी को हराने की अपील की है। इस अपील में कहा गया है कि उसके पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की मौत के लिए बीजेपी के साथ सपा भी जिम्मेदार है। इसलिए सभी मुसलमानों से मिलकर दोनों पार्टियों को हराने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें: Nikay Chunav: केशव मौर्य ने सपा नेता रईस चंद्र को ज्वाइन कराई BJP, भड़क गए नंदी, जानें पीछे की वजह
जितना बीजेपी का दोष, उतना ही सपा का है: अली अहमद
सोशल मीडिया पर अतीक के बेटे अली अमहद का चिट्ठी तेजी से वायरल है। हालांकि, पत्रिका इस चिट्ठी की पुष्ठि नहीं करता है। अली ने चिट्ठी में लिखा है,"मैं अली अहमद, मरहूम अतीक अहमद का बेटा, आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि मेरे बुजुर्गों, मेरे भाई, मेरी मां-बहनों आप लोग हालात देख रहे हैं, कि मेरे पिता, चाचा अशरफ और भाई असद का एनकाउंटर कर दिया गया और हमको भी मारने की कोशश की जा रही है।”
उन्होंने आगे लिखा, “आप भाईयों से विनती कर रहा हूं जितना हाथ इसमें बीजेपी के योगी आदित्यनाथ का है, उतना ही हाथ सपा के अखिलेश यादव का भी है। मैं आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि मुस्लिम भाई एक हो जाएं। आप लोग बीजेपी और सपा को वोट न दें। आप लोगों के दिल में मेरे अब्बा के लिए थोड़ी भी जगह है तो इस बात का ध्यान रखिए। हम मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आएंगे।"
दरअसल अतीक जब जेल में बंद रहता था तब भी उनकी चिट्ठी आती थी। जो लोगों के सामने रखी जाती थी। इसलिए अली के इस चिट्ठी की चर्चा चारों तरफ हो रही है।
Updated on:
28 Apr 2023 11:54 am
Published on:
28 Apr 2023 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
