28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Politics: गुलशन यादव को सपा ने बनाया प्रतापगढ़ का जिलाध्यक्ष, राजा भैया के सामने लड़ा था चुनाव

UP Politics: राजा भैया के सामने पहले विधानसभा में फिर निकाय चुनाव में गुलशन यादव फाइट करते दिखे थे।

1 minute read
Google source verification
Allahabad news

अखिलेश यादव के साथ गुलशन यादव(बायें) कुंडा विधायक(दायें)

UP Politics: समाजवादी पार्टी ने प्रतापगढ़ से गुलशन यादव को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बनाया है। गुलशन यादव प्रतापगढ़ के कुंडा से आते हैं। कुंडा को राजा भैया का गढ़ माना जाता है, जो करीब 3 दशक से इस सीट से विधायक हैं। गुलशन यादव और राजा भैया धुर विरोधी है। राजा भैया के सामने कुंडा सीट पर गुलशन ने 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था। इसके बाद हाल ही में खत्म हुए चुनाव में भी राजा भैया की पार्टी के कैंडिडेट के सामने गुलशन यादव की पत्नी सीमा को सपा ने उतारा था। हालांकि दोनों ही बार राजा भैया की जीत हुई लेकिन गुलशन यादव ने अच्छा मुकाबला किया।

सपा ने गुलशन को दी जिम्मेदारी
समाजवादी पार्टी की ओर से बताया गया है कि अखिलेश यादलव की इजाजत से गुलशन यादव को प्रतापगढ़ का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं कादिर जिलानी को प्रतापगढ़ का सपा का जिला महासचिव नामित किया है।

ऐसा माना जा रहा है कि गुलशन यादव के कुंडा में राजा भैया के सामने संघर्ष को देखते हुए सपा ने उनको जिलाध्यक्ष बनाया है। भले ही वह विधानसभा और निकाय चुनाव में जीत नहीं सके लेकिन उन्होंने यहां अच्छा मुकाबला किया। बता दें कि गुलशन यादव पूर्व में राजा भैया के सहयोगी रह चुके हैं लेकिन बीते कुछ समय से दोनों में छत्तीस का आंकड़ा देखने को मिल रहा है।


यह भी पढ़ें: जंयत चौधरी से समर्थन मांगने पहुंचें अखिलेश के MLC कैंडिडेट, जयंत ने ये सब कह दिया

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग