Weather News: यूपी में मेघगर्जन के साथ 60 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, 5 दिन तक आंधी-बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल

Weather News: उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों के लिए मेघगर्जन के साथ आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कहीं-कहीं आसमानी बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। आइए बताते हैं आपके अपने शहर का हाल...

इलाहाबाद

Updated: May 24, 2023 05:46:49 pm

Weather News: उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों के लिए मेघगर्जन के साथ आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कहीं-कहीं आसमानी बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। यूपी का मौसम फिर बदलने लगा है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगले पांच दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही कुछ जिलों में आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना है।
तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदला मौसम
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मौसम प्रभारी मो. दानिश ने बताया कि इस समय तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं। इसके चलते उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान और पंजाब के पास चक्रवाती हवाओं का दबाव बना है। यह यूपी की ओर बढ़ रहा है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ और इसका प्रेरित परिसंचरण उत्तरी मैदानी इलाकों में मौसम की स्थिति में एक मोड़ लाने के लिए मिलकर काम करेगा। इसी के चलते 24 से 29 मई के बीच पूरे प्रदेश में तेज गरज और चमक के साथ बारिश के आसार हैं। इस दौरान तापमान में भारी गिरावट हो सकती है।
यह भी पढ़ें

एक दिन में 22 अंडे देता है यह पक्षी, मुर्गीफार्म से ज्यादा मुनाफा, बड़ी दिलचस्प है इसकी कहानी!

इन जिलों के लिए जारी किया गया बारिश का अलर्ट
सीतापुर, सोनभद्र, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, इटावा, फ़र्रूख़ाबाद, जौनपुर, झाँसी, कासगंज, कौशाम्बी, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, रामपुर, संत रविदास नगर, शाहजहाँपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मिर्ज़ापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, पीलीभीत, प्रतापगढ, गाजियाबाद, गोंडा, देवरिया, एटा, बलिया, बलरामपुर, बुलंदशहर, चंदौली, गोरखपुर, हमीरपुर, फतेहपुर, फ़िरोजाबाद, अम्बेडकर नगर, अमेठी, बिजनौर, बदायूँ, हाथरस, जालौन, सम्भल, संत कबीरनगर, महोबा, महाराजगंज, हापुड़, हरदोई, अमरोहा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजीपुर, बागपत, बहराइच, कुशीनगर, बाँदा, बाराबंकी, शामली, श्रावस्ती, प्रयागराज, सहारनपुर, मऊ, कन्नौज, रामपुर में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें

यूपी के इन हिस्सों में कम होगी मानसून की बारिश, जानिए मौसम विभाग का नया अपडेट

इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में 24 मई को ओलावृष्टि हो सकती है।
होम /इलाहाबाद

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

नई संसद को लेकर सियासी जंग जारी, 19 विपक्षी पार्टियां करेंगी समारोह का बहिष्कार, ओवैसी बोले- स्पीकर को करना चाहिए उद्घाटनकर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे का बड़ा बयान, कहा- शांति भंग हुई तो RSS और बजरंग दल को कर देंगे बैनज़िम्बाब्वे है दुनिया का सबसे दुःखी देश, जानिए क्या है भारत की स्थितिनई संसद में रखा जाएगा 'सेंगोल', चोल वंश और भारत की आज़ादी से जुड़ा है इतिहास, जानिए कैसे बना सत्ता का प्रतीकनई संसद पर विपक्ष के बायकॉट को लेकर अमित शाह बोले- अपनी-अपनी सोच, हमने सबको बुलायाधोनी-जडेजा की लड़ाई में आया ट्विस्ट, जड्डू ने ट्वीट कर फैंस को दिया मुंहतोड़ जवाबसंसद अहंकार की ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों से बनती है: राहुल गांधीHate Speech Case: जिस मामले में गई आजम खान की विधायकी, उसमें कोर्ट ने किया बरी
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.