28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather News: इस 5 ऐप के जरिए जानिए आपके शहर में कब होगी बारिश, कब खिलेगी धूप?

UP Weather News: यूपी के कई इलाकों में इतनी गर्मी पड़ रही है कि हर कोई यही पूछता है बारिश कब होगी? अगर आप भी ये पता लगाना चाहते हैं कि आपके शहर में बारिश कब होगी तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ऐप्स और वेबसाइट्स के बारे में।

2 min read
Google source verification
UP Weather News Know when it will rain in your city through this 5 app

प्रतीकात्मक तस्वीर


यूपी का मौसम अब फिरसे पलटने वाला है। बेमौसम बारिश के बाद से यूपी में मौसम सुहाना हो गया था, लेकिन
अब प्रदेश में गर्मी की वापसी होने वाली है। सूरज तपिश और चलती लू से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। दोपहर बाद गर्म तेज हवा चलने की आशंका है।

फिलहाल यूपी के कई इलाकों में इतनी गर्मी पड़ रही है कि हर कोई यही पूछता है बारिश कब होगी? अगर आप भी ये पता लगाना चाहते हैं कि आपके शहर में बारिश कब होगी तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ऐप्स और वेबसाइट्स के बारे में जिनसे आप एक क्लिक में पता लगा सकते हैं कि आपके शहर में मॉनसून कब आएगा?

पहला ऐप का नाम ‘द वेदर चैनल’ है। यह ऐप अपने यूजर्स तक एक्युरेट वेदर डाटा पहुंचाने के लिए truepoint टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप ट्रैवेल प्लान कर रहे हैं तो इसमें दिए गए मैप की मदद से आप अपना ट्रैवेल रूट सेव करके वहां का वेदर कंडीशन जान सकते हैं।

दूसरा ऐप है ‘एमएसएन वेदर’ - ‘फोरकास्ट & मैप्स’ इस ऐप को माइक्रोसॉफ्ट ने डेवलप किया है। ये आपको हर घंटे, रोज और 10 दिन में वेदर अपडेट देता है। इजी नेविगेशन के लिए इसमें मॉडर्न स्वाइप इंटरफेस दिया गया है। इसके अलावा इसमें रडार मैप्स, इमेजेस, हिस्टॉरिकल प्लेसेस की डिटेल्स जैसे कई फीचर्स हैं।

तीसरा ऐप का नाम ‘याहू वेदर’ है। ये ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है। ये ऐप हर घंटे, 5 दिन और 10 दिन का वेदर फोरकास्ट देता है, जिसमें आप पता लगा सकते हैं कि आपके शहर में बारिश कब होगी।

चौथा ऐप है ‘IMD’ यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग यह इंडियन गवर्नमेंट की साइट है। वेदर फोरकास्ट डिपार्टमेंट अथॉरिटीज इस वेबसाइट पर वेदर कंडीशन के बारे में अपडेट जारी करती हैं। इसमें आप अपने शहर का वेदर और बारिश कब होगी इसका पता लगा सकते हैं।

पांचवां ऐप है स्काई वेदर ये पहला 'मेड इन इंडिया' वेदर ऐप है। ये ऐप इंडिया में 7500 लोकेशन्स का वेदर फोरकास्ट करता है। यूजर्स इस ऐप पर हिंदी, मराठी, इंग्लिश, बंगाली, पंजाबी, तमिल, उड़िया और तेलगू में से अपने पसंदीदा लैंग्वेज में इंफॉर्मेशन सर्च कर सकते हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग