इलाहाबाद शहर के नाम के जैसे बदल गया प्रयागराज का मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट जानिए कब होगी प्रयागराज में बारिश।
Prayagraj weather Update: इलाहबाद शहर के नाम की तरह बदल गया प्रयागराज का मौसम। मौसम विभाग ने चेतावानी जारी की प्रयागराज के आसपास जिलों मे दो दिनो से बारिश ना होने से लोग गर्मी और उमस से परेशान है दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश के बाद लोगो को कुछ राहत मिली थीं लेकिन दो दिनों से सुबह से चिलचिली धूप उमस से लोग परेशान हैं । प्रयागराज के आसपास के जिलों में तो सुबह से धूप और उमस से लोगो के जीवन अस्त व्यस्त है दिन में उमस शाम के सात बजे के बाद मौसम सुहाना होगा।
प्रयागराज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री से न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है मौसम विभाग के अनुसार प्रयागराज में आज खिली हुई धूप दिन भर रहेगी धूप से लोग गर्मी और उमस से परेशान रहेंगे शाम को 7 बजे के बाद मौसम के तापमान में कुछ प्रतिशत गिरावट आएगी शाम 8 बजे के बाद मौसम सुहाना होगा। प्रयागराज में दो दिनो से बारिश ना होने से लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं आज भी बारिश के कोई भी अनुमान नहीं हैं । बारिश ना होने से किसानों की फसले बर्बाद हो रही हैं बिना पानी के धान की फसल भी बर्बाद हो रही हैं किसान परेशान हैं।