Weather News In UP: यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया। पिछले तीन दिनों से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। लखनऊ समेत कई इलाकों में शुक्रवार सुबह से तेज हवाएं चल रही हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
Weather News In UP: प्रदेश में बारिश और आंधी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इस बार गुरुवार से नौतपा की शुरुआत हो गई है, लेकिन मौसम मेहरबान है। न्यूनतम और अधिकतम पारा दोनों कम हुआ है। गुरुवार को यूपी के कई इलाकों में बारिश हुई। शुक्रवार की सुबह की शुरुआत भी बूंदाबांदी से हुई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी मैदानी इलाकों की ओर बढ़ रहा है। इसके कारण पूरे प्रदेश में मौसम में हुए परिवर्तन का असर देखने को मिला है। कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश हुई। बुंदेलखंड में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। आंधी और बारिश को लेकर शुक्रवार को यलो व आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कई इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। वेस्ट यूपी में बारिश ने सबसे ज्यादा लोगों को प्रभावित किया। शामली के कैराना में शाम मूसलाधार बारिश हुई। वहीं, आंधी ने काफी तबाही मचाई।
28 मई तक जारी रहेगी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर इस महीने के अंत तक रहेगा। देश में कई स्थानों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, इसके साथ बादलों की शृंखला आ गई है। इसका असर प्रदेश के मौसम में देखने को मिलेगा। 26 मई को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। 27 मई से बारिश की गतिविधियां कम होंगी,लेकिन ये 28 मई तक जारी रहेंगी।
यूपी में आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को कहीं-कहीं हल्की बदली एवं बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान सामान्य से कम रहेगा। मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव का सिलसिला दिनभर जारी रहा।
यहां के लिए यलो अलर्ट
प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अयोध्या, जालौन, इटावा, औरैया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, वाराणसी और प्रयागराज के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। बिजली की चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
यहां के लिए औरेंज अलर्ट
मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर, हाथरस, एटा, मथुरा, अलीगढ़, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, आगरा, गाजियाबाद, गोंडा, बलरामपुर के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 50 से 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।