UP Weather: 9 जून से लेकर 11 जून तक यूपी के इन 37 जिलों में झमाझम बारिश और वज्रपात, मानसून की नई डेट आई सामने

UP Weather: यूपी के कई जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट घोषित किया है, ये अलर्ट उस आशंका से भरा है जिसमें कहा गया है कि अगले 48 घंटे में कुदरत कहर बरपा सकता है। कहीं तूफान तो कहीं जबरदस्त बरसात की आशंका है।

प्रयागराज

Updated: June 08, 2023 04:12:34 pm

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बदस्तूर जारी है. यहां कभी धूप तो कभी बारिश का सामना लोग कर रहे हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यूपी के आगामी मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.
9 जून से यूपी में दिन के वक्त तेज गर्म हवाएं चल सकती हैं। कई इलाकों में गरज के साथ तेज हवाएं (50-60 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने का अनुमान है। मॉनूसन की राह तक रहे केरल में झमाझम बारिश का दौर जारी है। वहां 10 जून तक ऐसे ही भारी बारिश का अनुमान है। IMD ने कहा कि मॉनसून आने में 2-3 दिन की देरी हो सकती है।
अरब सागर में बन रहा चक्रवाती तूफान, कराएगा भारी बारिश
मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि अरब सागर के ऊपर एक डिप्रेशन बना है। इसके उत्तर की ओर बढ़ने के आसार हैं और अगले 24 घंटो के भीतर यह चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। इसके चलते तटीय इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं।
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी बरकरार है। मौसम केन्द्र लखनऊ ने बुधवार के मौसम के लिए चेतावनी जारी कर कहा है कि लखनऊ में एक-दो बार गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है‚ जबकि पश्चिमी और पूर्वी जिलों में 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। राज्य में मंगलवार को भी बारिश की संभावना को देखते हुए आईएमडी (IMD) ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और कई जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।

मौसम विभाग ने राज्य में बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इलाहाबाद,हरदोई, सीतापुर, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, इटावा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। इन 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के 28 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने 23 जिलों में ऑरेंज तो 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी दी है कि बिजली की गरज-चमक के साथ ओले भी गिरेंगे। 7 जून तक प्रदेश में में लगातार बारिश का माहौल बना रहेगा। आने वाले 5 दिनों में अधिकतम तापमान के सामान्य से नीचे या सामान्य रहने के आसार हैं।
वहीं राज्य के शामली, सहारनपुर, बिजनौर, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोड़ा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, चित्रकुट, प्रयागराज और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Krishna Pandey

कृष्‍णा पांडेय भारतीय जन संचार संस्‍थान से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। एफएम रेडियो और डिजिटल जगत की पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पत्रिका डिजिटल डेस्क के अहम सदस्य के पद पर कार्यरत हैं।

होम /प्रयागराज

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

IND vs AUS: 27 साल बाद मोहाली में ऑस्ट्रेलिया से जीता भारत, कंगारुओं को 5 विकेट से हरायाG-20 शिखर सम्मेलन की सफलता का श्रेय आप सभी (टीम जी-20) को जाता है- PM मोदीBJP सांसद के बयान पर सियासत: लालू यादव ने बताया चिंताजनक वहीं, तेजप्रताप ने मांगा इस्तीफालोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका, जनता दल (एस) NDA में शामिल'भाजपा मुस्लिमों के साथ वैसा ही कर रही, जैसा हिटलर ने...', रमेश बिधूड़ी पर जमकर बरसे ओवैसीHimachal: हर नागरिक पर है 1 लाख का कर्ज, डिप्टी CM ने दी जानकारीChandrayaan-3: ISRO ने की विक्रम और प्रज्ञान को जगाने की कोशिश, लेकिन नहीं मिला...जानिए कौन हैं दानिश अली? जिन्हें BJP सांसद ने बताया आतंकवादी, विवादों से रहा है पुराना नाता
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.