UP Weather update today: कल से यूपी के 34 जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, IMD ने मानसून के आने की बताई डेट

UP Weather update today: मानसूनी फुहारें और बारिश गर्मी से राहत दिलाएगी। केरल में मानसून की एंट्री हो चुकी है। यूपी के तराई इलाकों में पूर्वी हवाओं से मानसून में बदलाव आ सकता है। बारिश के साथ ओले गिरेंगे।

प्रयागराज

Updated: June 09, 2023 09:49:21 am

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया, “यूपी में 18 से 20 जून के बाद मानसून आता है। गोरखपुर से मानसून की एंट्री होती है। मानसून के आने की अभी डेट नहीं बता सकते। आने वाले तीन से चार दिन में मानसून जैसे जैसे आगे बढ़ता जाएगा उसके हिसाब से यह साफ होता जाएगा कि प्रदेश में कब मानसून दस्तक देगा। चक्रवात बिपरजॉय से दो-तीन दिन तक इसकी तीव्रता धीमी कर पड़ने की संभावना है। इसके बाद मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा।
पश्चिम के 24 शहरों में आज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को पूर्वी यूपी का मौसम साफ रहेगा। पश्विम के 24 जिलों में तेज हवा और बारिश का अनुमान है। इन जिलों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, अलीगढ़, बरेली, कासगंज, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, औरेया, हाथरस और एटा हैं। सहारनपुर में शुक्रवार तड़के तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई।

वहीं, गुरुवार को पश्चिम के ही 8 जिलों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई। इनमें बिजनौर में सबसे ज्यादा 5.4 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा, हाथरस में 4.8, एटा में 3.7, मथुरा में 3, मुजफ्फनगर में 2.3 शामली में 2, अलीगढ़ में 1.4 और नोएडा में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक, शहरों में अब पारा बढ़ना शुरू हो जाएगा। खासकर प्रदेश के पूर्वी जिलों में। क्योंकि, यहां अभी प्री-मानसून एक्टिविटी के आसार नहीं हैं। पूर्वांचल और बुदेलखंड के शहरों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। कुछ शहरों में पारा 45 डिग्री को भी पार कर सकता है।
होम /प्रयागराज

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Video: जन्मदिन के मौके पर देश को IICEC कन्वेनशन सेंटर का गिफ्ट देंगे PM मोदी, जानिए क्या है खासियतTerrorist Killed In Kashmir: भारतीय सेना ने मार गिराए तीन आतंकी, उरी में कर रहे थे घुसपैठ की कोशिशइन 5 कारों में चलते हैं PM Modi, एक की कीमत 12 करोड़, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होशRam Temple Inauguration: राम मंदिर को लेकर बड़ी खबर, PM मोदी नहीं करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठाTemple Dress code: मथुरा के इस मंदिर में ड्रेस कोड लागू, जींस और फ्राॅक पहनकर नहीं कर पाएंगे दर्शनNew Sainik School: देश में खोले जाएंगे 23 नए सैनिक स्कूल, मात्र 40 हजार रुपए होगी सलाना फीसभारत आ रहा है खतरनाक रूसी लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई, ये पांच खासियत चीन और पाकिस्तान को करेंगी पस्तAnantnag Encounter : बारामूला में 2 आतंकियों का खात्मा, अनंतनाग में चौथे दिन ऑपरेशन जारी
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.